Viral Video: पढ़ाई के साथ-साथ या पढ़ाई के बाद लोगों को अक्सर अपने करियर की चिंता सताने लगती है. वह अपने सपनों को सच करने की पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार लोग करियर का प्रेशर इतना ज्यादा ले लेते हैं, जिसके कारण उन्हें समझ नहीं आता है कि वह क्या करें. उस स्थिति में उन्हें केवल एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है. जो उन्हें मोटिवेट करे और कहे कि आगे जो होगा सब अच्छा ही होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं हूं सब संभाल लुंगा. बस यह शब्द उसकी हिम्मत बन जाते हैं. लेकिन हर बार हर किसी के पास ऐसा कहने वाला मौजूद नहीं होता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. जिसे देख आपकी आंखों से आंसू छलक जाएंगे. वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को ढाढस बंधाने की पूरी कोशिश कर रहा है. हर बच्चा चाहता है कि उसके पास एक ऐसा पिता जरुर हो, जो हर वक्त में उसके साथ खड़ा रहे. न की बच्चे को उसके रिजल्ट से जज करें. वीडियो में पिता अपनी रोती हुई बेटी को हिम्मत देने की कोशिश कर रहे हैं. बच्ची आंखों में आंसू लिए उनकी बात सुनती हुई नजर आ रही है.
Heartwarming video 🥹
A young girl breaks down under heavy career pressure, but her father’s calm and loving words give her the strength to stand again ❤️ pic.twitter.com/Cf6IzksQZP
— Lakshay Mehta (@lakshaymehta08) December 2, 2025
पिता ने दिया बेटी को दिलासा
वीडियो पर लिखा था “जब मैं सुबह 2 बजे अपने पापा को फ़ोन करती हूं, तो वे हमेशा मुझे मोटिवेट करने और सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहते हैं.” वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की रात के 2 बजे अपने पिता को फोन करता है. पिता उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं. पिता उसे समजाते हुए कह रहे हैं कि “तुम डॉक्टर बनोगी तब सबकुछ होगा, ऐसा बिल्कुल नहीं है. बहुत अच्छी-अच्छी नोकरियां है दुनिया में, बहुत पद है बेटा. ऐसा मत सोचों तुम्हारी उम्र ज्यादा हो गई है. तुम प्रेशर बिल्कुल मत लो. मस्त रहना ठीक, पढ़ना-लिखना बंद कर दो…पढ़ते-पढ़ते बोर हो जाता है.“
वीडियो देख छलक जाएंगे आंसू
पिता आगे कहता है कि “मैं अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं, पैसे की भी कोई दिक्कत नहीं है. मैं कमा लुंगा, तु चिंता मत कर.“ वीडियो में लड़की आंसू बहाते हुए नजर आ रही है और पिता की सारी बातें सुन रही है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है कि “एक जवान लड़की करियर के भारी प्रेशर में टूट जाती है, लेकिन उसके पिता के शांत और प्यार भरे शब्द उसे फिर से खड़े होने की ताकत देते हैं .” इस वीडियो को आग की तरह शेयर किया जा रहा है.