Live
Search
Home > राज्य > बिहार > School Holidays 2026: नए साल में स्टूडेंट्स की छुट्टियां! ढाई महीने तक बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरा कैलेंडर

School Holidays 2026: नए साल में स्टूडेंट्स की छुट्टियां! ढाई महीने तक बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरा कैलेंडर

School Holidays 2026: देश के कई हिस्सों में ठंड, बारिश और चक्रवात के खतरे के कारण स्कूलों में लंबी छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. जानिए कहां के स्कूल कब होने वाले हैं बंद.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 6, 2025 10:09:16 IST

School Holidays 2026: इस साल ठंड रिकॉर्ड तोड़ तेज़ी से आई है. सुबह कोहरा तेज हवाएं और कम तापमान ने बच्चों के लिए स्कूल जाना और भी मुश्किल कर दिया है. इस वजह से बच्चे बेसब्री से दिसंबर की छुट्टियों का इंतज़ार कर रहे है. कई राज्यों ने अपनी स्कूल की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें सबसे ज़्यादा चर्चा बिहार और उत्तर प्रदेश की छुट्टियों की है.

जहां उत्तर प्रदेश में बच्चों को साल के आखिर में लंबी छुट्टी मिलने वाली है वहीं बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 2026 के लिए छुट्टियों का पूरा कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें पूरे साल में मिलने वाली 75 छुट्टियों की पूरी लिस्ट शामिल है. आइए जानते हैं दिसंबर में छुट्टियां कब से शुरू होंगी और बिहार की छुट्टियों की पूरी लिस्ट क्या है?

नए साल में बंपर छुट्टी

बिहार एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 2026 के लिए स्कूल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक राज्य के स्कूलों में रविवार समेत पूरे साल में कुल 75 छुट्टियां होंगी. सभी रविवार को हटाने के बाद 65 दिन की छुट्टियां बचती है.

उत्तर प्रदेश में 12 दिन की छुट्टियां उत्तर प्रदेश में स्कूल 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे. इसमें क्रिसमस, न्यू ईयर ईव और विंटर वेकेशन शामिल है.. इसके अलावा कई राज्यों में स्कूल 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव पर बंद रहेंगे, लेकिन यह स्कूल के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. 25 दिसंबर को क्रिसमस की नेशनल छुट्टी होती है.

बिहार की छुट्टियों की पूरी लिस्ट (2026) 

जनवरी 

  • 14 जनवरी – मकर संक्रांति 
  • 23 जनवरी – बसंत पंचमी 
  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस 

फरवरी

  • 1 फरवरी – संत रविदास जयंती 
  • 4 फरवरी – शबे-बरात
  •  15 फरवरी – महा शिवरात्रि

 मार्च

  •  3 व 4 मार्च – होली
  •  13 मार्च – रमज़ान का अंतिम जुम्मा
  • 21 मार्च – ईद-उल-फितर 
  • 22 मार्च – बिहार दिवस 
  • 27 मार्च – राम नवमी
  •  31 मार्च – महावीर जयंती 

अप्रैल

  •  3 अप्रैल – गुड फ्राइडे 
  • 14 अप्रैल – भीमराव अंबेडकर जयंती 
  • 23 अप्रैल – वीर कुंवर सिंह जयंती 
  • 25 अप्रैल – जानकी नवमी

मई 

  • 1 मई – मजदूर दिवस/बुद्ध पूर्णिमा 
  • 28 मई – बकरीद 

जून 

  • 1 से 20 जून – गर्मी की छुट्टियां
  •  27 जून – मुहर्रम 
  • 29 जून – कबीर जयंती

अगस्त 

  • 4 अगस्त – चेहलुम 
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  •  24 अगस्त – अंतिम सावन सोमवार
  •  26 अगस्त – पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन 
  • 28 अगस्त – राखी

 सितंबर

  •  4 सितंबर – जन्माष्टमी
  •  14 सितंबर – हरितालिका तीज 
  • 25 सितंबर – अनंत चतुर्दशी

अक्टूबर 

  • 2 अक्टूबर – गांधी जयंती 
  • 5 अक्टूबर – जितिया व्रत
  •  11 अक्टूबर – कलश स्थापना 
  • 17 से 21 अक्टूबर – दुर्गा पूजा अवकाश

 नवंबर

 7 से 17 नवंबर – दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भाई दूज और छठ पूजा

 अगर आप बिहार या यूपी में पढ़ाई करते हैं, तो यह पूरा कैलेंडर आपके काम आएगा. दिसंबर से लेकर अगले साल के त्योहारी सीजन तक बच्चों को कई बड़े ब्रेक मिलने वाले है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?