Justin Greaves Double Century: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा. यह टेस्ट मैच के 5वें दिन तक चला, लेकिन किसी को जीत नहीं मिली. 531 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछी करते हुए वेस्टइंडीज ने टेस्ट ड्रॉ करा दिया. वेस्टइंडीज के जस्टिन ग्रीव्स ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया. यह ग्रीव्स के करियर का पहला दोहरा शतक है, जिसके साथ उन्होंने खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. जस्टिन ग्रीव्स वेस्टइंडीज के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
इससे पहले कार्ल हूपर ने नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज के लिए नाबाद 178 रन की पारी खेली थी. कार्ल हूपर ने साल 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ यह पारी खेली थी. वहीं, वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें, तो इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के नाम नंबर 6 पर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 258 रन की पारी खेली थी.
ग्रीव्स और रोच ने बचाया मैच
इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 531 रनों का टारगेट दिया था. वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी, लेकिन शुरुआत में ही विकेट गंवा दिए. वेस्टइंडीज ने 74 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए, जिसके चलते न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ रही थी. इस बीच जस्टिन ग्रीव्स और शाई होप वेस्टइंडीज की उम्मीद बनकर सामने आए और 5वें विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी की. दोनों खिलाड़ियों ने मैच का रुख बदल दिया और आखिरी दिन तक मैच ले गए. टेस्ट मैच के पांचवें दिन शाई होप 234 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स ने कमान संभाली और पारी के अंत तक खेलते रहे.
केमार रोच ने भी खेली ऐतिहासिक पारी
जस्टिन ग्रीव्स ने 388 गेंदों का सामना किया और नाबाद 202 रन बनाए. उनकी इस पारी में 19 चौके शामिल रहे. बल्लेबाजी के दौरान ग्रीव्स को हैमस्ट्रिंग का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और क्रीज पर डटे रहे. उनकी इस ऐतिहासिक पारी में केमार रोच ने उनका साथ दिया. रोच ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली. यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक है. इस दौरान रोच ने 282 गेंदों का सामना किया. दोनों खिलाड़ियों ने 7वें विकेट के लिए नाबाद 180 रन भी जोड़े, जिसने मैच ड्रॉ हो गया.
न्यूजीलैंड ने जीतकर भी मैच गंवाया
वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 231 रन बनाए. इस दौरान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 167 रन बनाए और ऑल आउट हो गए. फिर न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 466 रन बनाकर पारी घोषित की. न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 531 रनों का टारगेट दिया. वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी दिन तक बल्लेबाजी की और मैच को ड्रॉ कर दिया.