Bomb Threat in Flight: हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Rajiv Gandhi International Airport) पर विमानों में दो दिनों में तीसरी बार बम की धमकी के ईमेल आ रहे हैं. एयरपोर्ट के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को एक ईमेल में दो अलग विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई. धमकियां एयरपोर्ट की कस्टमर सपोर्ट आईडी पर भेजी जा रही हैं.
सुरक्षित लैंड कराए गए विमान
एयरपोर्ट की तरह से दी गई जानकारी में बताया कि आज 6 दिसंबर को हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट BA277 में बम की धमकी मिली है. वह लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से आ रही थी. उसे आज सुबह करीब 5:25 पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया है. वहीं विमान KU 373 से कुवैत से हैदराबाद आ रहा था, उसमें भी बम होने की धमकी मिली है. इन सभी विमानों को लैंडिंग के बाद चैक कराया जा चुका है.
एयर इंडिया को भी मिली थी धमकी
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2879 (दिल्ली से हैदराबाद) को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिली थी. उसकी लैंडिंग हैदराबाद में रात 8:45 बजे सुरक्षित करा ली गई है. वहीं सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद उसे अहमदाबाद एय़रपोर्ट पर डायवर्ट किया गया.
एयरपोर्ट पर जांच पड़ताल जारी
हैदराबाद एयरपोर्ट जीएमआर ने जानकारी देते हुए कहा कि “सभी गलतियों को गंभीरता से लिया जा रहा है. सुरक्षा प्रक्रियाएं भी तुरंत लागू कर दी गई है.” अधिकारियों का कहना है कि “यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले जरुरी. वही प्राथमिकता रही है और अभी तक किसी भी तरह के जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है.“