Live
Search
Home > बिज़नेस > Ray Ban Meta Gen 2 Glasses: Meta के नए Ray-Ban Gen 2 स्मार्ट ग्लासेस हुए लॉन्च, यहां जानिये खूबियां, कीमत और फीचर्स

Ray Ban Meta Gen 2 Glasses: Meta के नए Ray-Ban Gen 2 स्मार्ट ग्लासेस हुए लॉन्च, यहां जानिये खूबियां, कीमत और फीचर्स

Ray Ban Meta Gen 2 Glasses: AI और वॉयस कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है. मेटा AI (Meta AI) की मदद से यूजर बोलकर कई काम कर सकते हैं. ऐसे में मैसेज करने का साथ कॉल करना भी बेहद आसान होगा

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-06 13:59:07

Ray Ban Meta Gen 2 Glasses: Meta ने एक बार भारतीय मार्केट में यूजर के लिए बड़ा धमाका किया है. भारत में Meta नए Ray Ban Meta Gen 2 स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च कर दिए हैं. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 39,900 रुपये रखी गई है. बैटरी लाइफ अच्छी है. इसमें 8 घंटे का बैकअप है, जबकि केस से 48 घंटे मिलेंगे. वहीं, ग्लासेस को एक बार चार्ज किया जाएगा तो ये 8 घंटे तक चलेंगे. फास्ट चार्जिंग के तहत सिर्फ 20 मिनट में 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो सकेगी. सबसे अच्छी खूबी यह है कि चार्जिंग केस से कुल 48 घंटे तक बैकअप मिलता है. ये प्रॉडक्ट Ray-Ban India की वेबसाइट और स्टोर्स पर उपलब्ध हैं.

हिंदी में बात करेंगे META AI

फिलहाल मेटा AI सबसे बड़ा अपग्रेड है. अब यह हिंदी में बात करेगा. सिर्फ Hey Meta बोलना होगा, जिसके बाद सारी जानकारी आपको मिलेगी. आप इसे मैसेज  के रूप में पढ़ सकेंगे. मीडिया कंट्रोल भी कर सकते हैं. बिना हाथ लगाए फोटो के साथ-साथ वीडियो लेने की भी सुविधा इसमें दी गई है. इसमें Conversation Focus फीचर भी है, जो शोर भरे माहौल में भी आवाज को साफ-साफ पकड़ लेता है. यूजर्स के पास एक सुविधा होगी, जिसमें वह AI असिस्टेंट की आवाज को बदल सकेंगे. 

मिलेंगे AI-पावर्ड चश्मे भी

मेटा स्मार्ट ग्लास (Ray-Ban Meta Smart Glasses) रे-बैन के साथ मिलकर मेटा द्वारा बनाए गए AI-पावर्ड चश्मे हैं, जो सामान्य दिखने के साथ-साथ फोटो/वीडियो कैप्चर, कॉल/मैसेज करना, लाइव स्ट्रीमिंग और रियल-टाइम ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं देते हैं, खासकर भारत में भी लॉन्च हो चुके हैं और इनमें हिंदी सपोर्ट भी है, जिससे ये हाथ के इशारों और वॉइस कमांड से कंट्रोल किए जा सकते हैं.

खूबियां

AI और वॉयस कंट्रोल

मेटा AI (Meta AI) की मदद से आप बोलकर कई काम कर सकते हैं. इसमें मैसेज भेजना, कॉल करना या जानकारी खोजना शामिल है. 

इन-बिल्ट डिस्प्ले

नए Ray Ban Meta Gen 2 स्मार्ट ग्लासेस में एक मिनी-डिस्प्ले होता है. इसमें यूजर सीधे चश्मे में वीडियो देख सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं 

कैमरा और रिकॉर्डिंग

3K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा से तस्वीर लेने की सुविधा है. 

कॉलिंग और मैसेजिंग

Messenger, Instagram और WhatsApp पर कॉल और मैसेज कर सकते हैं.

म्यूजिक और ऑडियो

ओपन-ईयर स्पीकर की सुविधा है, जिसके जरिये यूजर म्यूजिक सुन सकते हैं. यह म्यूजिक यूजर कॉल के दौरान भी सुन सकते हैं.  

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?