Live
Search
HomeVideos‘कब होगी शादी?’ आवेज दरबार और नगमा मिराजकर ने तोड़ी चुप्पी! कहा – शादी अगले साल के…

‘कब होगी शादी?’ आवेज दरबार और नगमा मिराजकर ने तोड़ी चुप्पी! कहा – शादी अगले साल के…

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: 2025-12-06 15:37:56

Awez Darbar Nagma Mirajkar: आवेज दरबार और नगमा मिराजकर ने अपनी बहुप्रतीक्षित शादी की तारीख पर से पर्दा उठाने का ऐलान किया है, लेकिन उन्होंने जानबूझकर सटीक दिन और तारीख को सस्पेंस में रखा है, कपल ने पुष्टि की है कि तैयारियां जोरो पर हैं और शादी जल्द होगी, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता और अटकलें बढ़ गई हैं.

Awez Darbar Nagma Mirajkar: यूजर की मांग के अनुसार, यह सारांश आवेज दरबार और नगमा मिराजकर की बहुप्रतीक्षित शादी की तारीख की घोषणा पर केंद्रित है, इस लोकप्रिय सोशल मीडिया जोड़ी ने हाल ही में एक इंटरव्यू या पोस्ट में अपनी शादी की तारीख को लेकर बड़ा सस्पेंस खड़ा कर दिया है, दोनों ने घोषणा की है कि शादी जल्द ही होने वाली है और तैयारी शुरू हो चुकी है, लेकिन सटीक तारीख का खुलासा अभी भी नहीं किया है, इस आधे-अधूरे खुलासे ने फैंस के बीच उत्साह और अटकलें दोनों बढ़ा दी हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?