Live
Search
HomeVideos30 साल बाद फिर मिली राज-सिमरन की जोड़ी, Leicester Square में बनी मूर्ति, ‘मेहंदी लगा के रखना’ पोज अमर!

30 साल बाद फिर मिली राज-सिमरन की जोड़ी, Leicester Square में बनी मूर्ति, ‘मेहंदी लगा के रखना’ पोज अमर!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 6, 2025 16:03:01 IST

DDLJ: शाहरुख खान और काजोल ने DDLJ की 30वीं वर्षगांठ पर लंदन के लेसेस्टर स्क्वायर में 'राज और सिमरन' की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया, यह प्रतिमा प्रतिष्ठित 'मेहंदी लगा के रखना' पोज को अमर करती है, यह हॉलीवुड आइकनों के बीच जगह पाने वाली पहली भारतीय फिल्म है, जो DDLJ की वैश्विक और ब्रिटिश-एशियाई सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है

DDLJ: यूजर की मांग के अनुसार, यह सारांश दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) के 30वें वर्षगांठ समारोह पर केंद्रित है, फिल्म के मुख्य कलाकारों, शाहरुख खान और काजोल ने लंदन के लेसेस्टर स्क्वायर में ‘राज और सिमरन’ की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया, यह प्रतिमा ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ ट्रेल का हिस्सा है और यह प्रतिष्ठित ‘मेहंदी लगा के रखना’ पोज को अमर करती है, यह DDLJ की विरासत और ब्रिटिश-एशियाई संस्कृति में इसके महत्व को दर्शाती है, यह प्रतिमा पाने वाली पहली भारतीय फिल्म है, जिसे हैरी पॉटर और बैटमैन जैसे हॉलीवुड आइकनों के साथ जगह मिली है

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?