Live
Search
Home > देश > सस्पेंड TMC विधायक हुमायूं कबीर ने रखीं बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव, BJP और तृणमूल कांग्रेस के बीच तीखी जुबानी जंग

सस्पेंड TMC विधायक हुमायूं कबीर ने रखीं बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव, BJP और तृणमूल कांग्रेस के बीच तीखी जुबानी जंग

West Bengal Mosque Controversy: तृणमूल कांग्रेस के सस्पेंड विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तरह दिखने वाली एक मस्जिद का शिलान्यास किया.

Written By: shristi S
Last Updated: December 6, 2025 17:48:01 IST

Babri Masjid Like Mosque Murshidabad: सस्पेंड किए गए तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तरह दिखने वाली एक मस्जिद का शिलान्यास किया. यह समारोह कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ. कबीर ने मंच पर मौजूद धार्मिक नेताओं के साथ रिबन काटा. समारोह के दौरान “नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारे सुनाई दिए. सुबह से ही हजारों लोग कार्यक्रम स्थल पर जमा हो गए थे.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ शिलान्यास

शिलान्यास समारोह कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ, जिसमें रेजीनगर और आसपास के इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और केंद्रीय बलों को तैनात किया गया था. कबीर को इस हफ्ते सांप्रदायिक राजनीति में शामिल होने के आरोप में TMC से सस्पेंड कर दिया गया था. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में ही शिलान्यास समारोह की घोषणा की थी. कबीर ने समारोह के लिए 6 दिसंबर की तारीख चुनी, उसी दिन 1992 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराया गया था.

TMC और BJP के बीच जुबानी जंग

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में “बाबरी मस्जिद” की तरह दिखने वाली मस्जिद का शिलान्यास करने की विधायक हुमायूं कबीर की योजना ने शनिवार को राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया, जबकि राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया.

वरिष्ठ BJP नेता अमित मालवीय ने “X” पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनीतिक फायदे के लिए मुसलमानों का ध्रुवीकरण करने के लिए विधायक का इस्तेमाल कर रही हैं और बेलडांगा से आ रही रिपोर्टें “गंभीर चिंताएं” पैदा करती हैं। उन्होंने दावा किया कि कबीर के समर्थक कथित “बाबरी मस्जिद” के निर्माण के लिए ईंटें ले जाते देखे गए और विधायक ने पुलिस का समर्थन होने का दावा किया. बेलडांगा को राज्य के सबसे सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों में से एक बताते हुए, मालवीय ने चेतावनी दी कि कोई भी अशांति नेशनल हाईवे 12, जो उत्तरी बंगाल को दक्षिणी बंगाल से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, को बाधित कर सकती है.

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि यह तथाकथित मस्जिद प्रोजेक्ट कोई धार्मिक काम नहीं है, बल्कि एक राजनीतिक काम है, जिसका मकसद भावनाओं को भड़काना और वोट बैंक को मज़बूत करना है. इसका मकसद समुदाय की सेवा करना नहीं है, बल्कि यह पश्चिम बंगाल की स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है, जिससे तनाव बढ़ सकता है और राज्य का सामाजिक ताना-बाना बिगड़ सकता है.  उन्होंने आगे कहा कि लेकिन ममता बनर्जी नहीं रुकेंगी, भले ही इससे पश्चिम बंगाल में अशांति फैल जाए.  कबीर को इस विवादित प्रोजेक्ट को लेकर इस हफ़्ते की शुरुआत में TMC से सस्पेंड कर दिया गया था. हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के रेजीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच बाबरी मस्जिद की तरह दिखने वाली एक मस्जिद का शिलान्यास किया.

TMC ने बीजेपी पर पलटवार किया

सीनियर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने इस घटना को “वोट बैंक की राजनीति” बताया और आरोप लगाया कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रही है. घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस चुनावों से पहले तनाव पैदा करने के लिए हुमायूं कबीर का इस्तेमाल कर रही है.  तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कबीर पर बीजेपी और RSS के एजेंट के तौर पर काम करने और ज़िले में शांति भंग करने की साज़िश रचने का आरोप लगाया. एक सीनियर TMC नेता ने आरोप लगाया कि सस्पेंड विधायक अशांति फैलाने के लिए विपक्षी बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है. मुर्शिदाबाद के लोग शांति पसंद करने वाले हैं और उसके भड़कावे का समर्थन नहीं करते.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?