Amavasya 2026: अमावस्या तिथि को हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है, क्योंकि यह दिन पितरों को समर्पित होता है. इस दिन लोग अपने घर के पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते है, ताकी आत्मा को शांति और मोक्ष मिले सके. आइये जानते हैं कि 2026 में कब-कब पड़ेगी अमावस्या?
कब पड़ती है अमावस्या
हिंदू पंचांग के अनुसार, जब चंद्रमा को देखा नहीं जा सके, उस दिन अमावस्या होती है. दरअसल पृथ्वी का एक पूरा चक्कर चंद्रमा करीब 28 दिनों में पूरा करता है. वहीं, हर 15वे दिन चंद्रमा धरती के दूसरी तरफ होता है. उस समय अमावस्या होती है और इसी वजह से पृथ्वी के पास चंद्रमा नहीं दिखता. शास्त्रों के अनुसार यह दिन बेहद खास होता है. इस दिन पूर्वजों की पूजा की जाती है.
अमावस्या तिथि के दिन क्या करना चाहिए
अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूरे दिन भगवान का स्मरण करना चाहिए. बुरे व्यसनों से भी दूर रहना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन गरीब लोगों को दान देने का बेहद महत्व होता है, क्योंकि यह सीधा पितरों तक पहुंचता है. इसके अलावा ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. आइये जानते हैं कि 2026 में अमावस्या कब-कब पड़ने वाली है
2026 में कब-कब पड़ने वाली है अमावस्या
- रविवार, 18 जनवरी माघ अमावस्या
- मंगलवार, 17 फरवरी फाल्गुन अमावस्या
- गुरुवार, 19 मार्च चैत्र अमावस्या
- शुक्रवार, 17 अप्रैल वैशाख अमावस्या
- शनिवार, 16 मई ज्येष्ठ अमावस्या
- सोमवार, 15 जून ज्येष्ठ अमावस्या (अधिक)
- मंगलवार, 14 जुलाई आषाढ़ अमावस्या
- बुधवार, 12 अगस्त श्रावण अमावस्या
- शुक्रवार, 11 सितंबर भाद्रपद अमावस्या
- शनिवार, 10 अक्टूबर अश्विन अमावस्या
- सोमवार, 09 नवंबर कार्तिक अमावस्या
- मंगलवार, 08 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.