Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे घरों में रखी कुछ खास चीजें अपने आस-पास पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने का काम करती हैं. ऐसा माना जाता है कि जब घर का माहौल पॉजिटिव और संतुलित होता है, तो उसमें रहने वाले लोगों के जीवन में भी तरक्की, खुशी और धन आता है. यही वजह है कि कहा जाता है कि अमीर और सफल लोगों के घरों में कुछ खास चीजें हमेशा मौजूद रहती हैं. ये चीजें सिर्फ सुंदर सजावटी सामान नहीं हैं, बल्कि इन्हें एनर्जी का स्रोत माना जाता है.
लाफिंग बुद्धा
वास्तु और फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को खुशी, सौभाग्य और पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि उनकी चौड़ी मुस्कान घर में हंसी, खुशी और तनाव मुक्त माहौल लाती है. कहा जाता है कि घर में लाफिंग बुद्धा रखने से माहौल हल्का होता है और परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल बढ़ता है.
मनी प्लांट
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को बहुत शुभ पौधा माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह पौधा घर में धन, सौभाग्य और खुशियां लाता है. इसके हरे-भरे, बढ़ते पत्ते जीवन में तरक्की, विकास और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए, मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर या उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक नुकसान, आर्थिक रुकावटें या बार-बार समस्याएं हो सकती हैं.
बहता पानी
वास्तु शास्त्र में बहते पानी को बहुत शुभ माना जाता है. पानी का लगातार बहाव जीवन में एनर्जी, गतिविधि और धन के लगातार बहाव का प्रतीक है. यही वजह है कि कई सफल और अमीर लोग अपने घरों के अंदर या मुख्य दरवाजे के पास छोटा फव्वारा लगाते हैं. यह न सिर्फ सुंदर दिखता है बल्कि घर के माहौल में पॉजिटिविटी भी बढ़ाता है.
तीन पैरों वाला मेंढक
इसी तरह, तीन पैरों वाले मेंढक (तीन पैरों वाला धन मेंढक) को धन और समृद्धि को आकर्षित करने के लिए एक शुभ प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह मेंढक घर में वित्तीय अवसर, धन का प्रवाह और सौभाग्य लाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, लाफिंग बुद्धा और तीन पैरों वाले मेंढक दोनों को हमेशा घर के मुख्य द्वार की ओर मुंह करके रखना चाहिए.