Live
Search
Live

Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates: संकट के समय भी वंदेमातरम गीत के साथ आगे बढ़ता रहा देश : PM Modi

🕒 Updated: Dec 08, 2025 | 01:59 PM IST

Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सोमवार (8 दिसंबर, 2025) का दिन दोनों सदनों के लिए खास होने वाला है. वंदे मातरम पर खास चर्चा होने वाली है, क्योंकि इस राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के 150 साल पूरे हो रहे हैं. लोकसभा में सोमवार को इस पर चर्चा होगी. अगले दिन मंगलवार (9 दिसंबर, 2025) को राज्यसभा में वंदेमातरण गीत पर चर्चा की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रीय गीत के कई ज़रूरी और कम जाने-पहचाने ऐतिहासिक पहलुओं पर रोशनी डाले जाने की उम्मीद है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दोपहर 12 बजे बहस शुरू कर सकते हैं, जिससे कार्यवाही की औपचारिक शुरुआत होगी. चर्चा के आखिर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोलेंगे. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अन्य मुद्दे पर कहना है कि जब भी संसद में बहस होती है, तो सामाजिक न्याय का ज़िक्र होता है. यह भारतीय राजनीति का एजेंडा रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 11 सालों से जो नीतियां बना रहे हैं, उनसे सामाजिक न्याय पूरा होता दिख रहा है. कांग्रेस झूठे नैरेटिव गढ़ती है कि प्रधानमंत्री मोदी आरक्षण को समाप्त कर देंगे. वर्ष 2024 के चुनावों में कांग्रेस ने डीपफेक का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री मोदी के राज्यसभा में दिए गए एक बयान को जो पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से जुड़ा था. इसमें उन्होंने कहा था कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं उसे फैलाया लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में जो हुआ कांग्रेस के लोग इससे हैरान हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों को सामाजिक न्याय मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां सामाजिक न्याय की दिशा में आगे बढ़ रही हैं और लोगों को सामाजिक न्याय मिल रहा है. संसद का शीतकालीन सेशन 1 दिसंबर को शुरू हुआ है और 19 दिसंबर, 2025 तक चलेगा. 

 

Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates: संसद में वंदे मातरम पर बहस के लिए मंच तैयार, PM मोदी और बड़े मंत्री बोलेंगे

Live Updates

  • 13:59 (IST) 08 Dec 2025

    Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates: 2047 तक विकसित भारत बनाना है: पीएम मोदी

    Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates:  प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर कहा कि देश के महापुरुषों का सपना था स्वतंत्र भारत. देश की आज की पीढ़ी का सपना है समृद्ध भारत. आज़ाद भारत के सपने को सींचा था वंदे मातरम् की भावना ने. समृद्ध भारत के सपने को सीचेंगा वंदे मातरम् की भावना. हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है, 2047 तक विकसित भारत बनाना है. 

  • 13:37 (IST) 08 Dec 2025

    Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates: संकट के समय भी वंदेमातरम गीत के साथ आगे बढ़ता रहा देश

     Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में  अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत पर जब-जब संकट आए देश वंदे मातरम् की भावना के साथ आगे बढ़ता रहा. आज भी 15 अगस्त, 26 जनवरी की बात आती है तो हर घर तिरंगे की बात आते है तो चारों तरफ यही भाव दिखता है.जब देश की आजादी को कुचलने की कोशिश हुई. संविधान की पीठ पर छूरा घोंप दिया गया. आपातकाल थोपा गया तो यही वंदे मातरम् की ताकत थी कि देश खड़ा हुआ. देश पर जब भी युद्ध थोपे गए. संघर्ष की नौबत आई तो यही वंदे मातरम् का भाव था कि देश का जवान सीमाओं पर अड़ गया और मां भारती का झंडा फहराता रहा, विजय प्राप्त करता रहा. 

  • 13:32 (IST) 08 Dec 2025

    Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates:  वंदेमातरम गीत के बहाने पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

    Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates:  तुष्टीकरण की राजनीति के दबाव में कांग्रेस वंदे मातरम् के बंटवारे के लिए झुकी इसलिए कांग्रेस को एक दिन भारत के बंटवारे के लिए झुकना पड़ा. दुर्भाग्य से कांग्रेस की नीतियां वैसी की वैसी हैं. INC चलते-चलते MMC हो गया है. 

  • 13:28 (IST) 08 Dec 2025

    Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates:  स्वतंत्रता आंदोलन में गली-गली का नाद बन गया था वंदेमातरम गीत

    Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates:  प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि अंग्रेजों ने बांटों और राज करो, इस रास्ते को चुना और उन्होंने बंगाल को इसकी प्रयोगशाला बनाया क्योंकि वो भी जानते थे कि वो एक वक्त था जब बंगाल का बौद्धिक सामर्थ्य देश को दिशा, ताकत, प्रेरणा देता था. पीएम मोदी ने कहा कि  अंग्रेज भी जानते थे कि बंगाल का यह जो सामर्थ्य है वो पूरे देश की शक्ति का एक केंद्र बिंदु है और इसलिए अंग्रेजों ने सबसे पहले बंगाल के टुकड़े करने की दिशा में काम किया। अंग्रेजों का मानना था कि एक बार बंगाल टूट गया तो यह देश भी टूट जाएगा...1905 में अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन किया लेकिन जब अंग्रेजों ने 1905 में यह पाप किया तो वंदे मातरम् चट्टान की तरह खड़ा रहा. बंगाल की एकता के लिए वंदे मातरम् गली-गली का नाद बन गया था और वो ही नारा प्रेरणा देता था.

  • 13:26 (IST) 08 Dec 2025

    Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates: पीएम मोदी ने वंदे मातरम गीत को बनाया विश्व के लिए अजूबा

    Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि हम देशवासियों को गर्व होना चाहिए कि दुनिया के इतिहास में कहीं पर भी ऐसा कोई काव्य नहीं हो सकता. ऐसा कोई भाव गीत नहीं हो सकता जो सदियों तक एक लक्ष्य के लिए कोटि-कोटि जनों को प्रेरित करता हो. पूरे विश्व को पता होना चाहिए कि गुलामी के कालखंड में भी ऐसे लोग हमारे यहां पैदा होते थे जो इस प्रकार के भावगीत की रचना कर सकते थे, यह विश्व के लिए अजूबा है.