131
Palak Tiwari Video: अभिनेत्री पलक तिवारी हाल ही में एक इवेंट में अपनी अद्भुत और प्यारी डॉल-नुमा ड्रेस (Doll-like Dress) के कारण सुर्खियों में हैं, उन्होंने ब्लैक मिक्स कलर की एक ड्रेस पहनी थी, जो बहुत ही फूली हुई थी जिससे उनका लुक बिल्कुल किसी ‘परी’ या बार्बी डॉल जैसा लग रहा था, उनका यह लुक इतना वायरल हुआ कि खासकर युवा लड़कियों ने इसे अपना नया फैशन गोल बना लिया और सोशल मीडिया पर इस ‘परी जैसी ड्रेस’ की मांग करने लगीं, पलक ने इस लुक से साबित कर दिया कि वह Gen Z की एक बड़ी फैशन आइकॉन हैं, जो ट्रेंड सेट करने का दम रखती हैं.