147
Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 की पूर्व प्रतियोगी तन्या मित्तल ने हाल ही में शो के विजेता गौरव खन्ना (GK) की जीत पर एक विवादास्पद बयान दिया है, उन्होंने तंज भरे लहजे में सवाल किया, “GK ने कुछ किया क्या? मैं तो खुदको ही देखती रह गई,” इस बयान के पीछे उनका स्पष्ट इशारा था कि गौरव खन्ना ने शो के अंदर बिना कोई यादगार योगदान दिए या सक्रिय खेल खेले ही ट्रॉफी जीत ली.