Live
Search
Home > खेल > Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे में उतरेंगे रोहित-कोहली? BCCI ने किया कन्फर्म, रिपोर्ट

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे में उतरेंगे रोहित-कोहली? BCCI ने किया कन्फर्म, रिपोर्ट

Board of Control for Cricket in India: रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी मर्ज़ी से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को तैयार हैं, जिससे वे अपने ODI फॉर्म को धार देना चाहते हैं. BCCI ने स्पष्ट किया है कि दोनों पर खेलने का कोई दबाव नहीं था.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: 2025-12-08 14:52:25

ODI World Cup 2027: भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होने वाली है. रोहित ने कुछ हफ़्ते पहले व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट के लिए अपनी अवेलेबिलिटी कन्फर्म की थी, लेकिन खबर है कि कोहली ने भी अपनी सहमति दे दी है, क्योंकि ये अनुभवी बैट्समैन उस एकमात्र फॉर्मेट में अपना शानदार फॉर्म बनाए रखना चाहते हैं जिसमें वे अभी भी एक्टिव हैं. हालांकि, कहानी में एक नया मोड़ आ गया है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात से इनकार किया है कि अगर दोनों को अपना ODI करियर लंबा करना है तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

BCCI ने क्या कहा?

RevSportz की एक रिपोर्ट में, BCCI के एक अधिकारी ने साफ किया कि बोर्ड ने कोहली और रोहित को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए नहीं कहा; यह पूरी तरह से उनका अपना फैसला था. जब पूछा गया कि क्या बोर्ड ने उन्हें इस तरफ धकेला, तो अधिकारी ने सिर हिलाया. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने फैसला किया है, यह उनका फैसला है.’

चाहे BCCI सिलेक्शन कमिटी के चीफ अजीत अगरकर हों या हेड कोच गौतम गंभीर, दोनों ही खिलाड़ियों को जब भी छुट्टी मिलती है, घरेलू क्रिकेट में लौटने के लिए कहते रहे हैं. इसी दबाव की वजह से, चाहे सीधा हो या घुमा-फिरा कर, कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया के नाकाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी खेले.

हालांकि, ODI में, बैटिंग यूनिट के नज़रिए से रोहित और कोहली टीम के लिए स्टार बने हुए हैं. यहां तक ​​कि कोच गंभीर ने भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोहली और रोहित इस फॉर्मेट में भी ऐसा ही करते रहेंगे, हालांकि उन्होंने 2027 ODI वर्ल्ड कप के बारे में कोई हिंट देने से मना कर दिया.

भारत के ODI सीरीज़ में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराने के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि वे (रोहित और कोहली) वर्ल्ड-क्लास प्लेयर हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका एक्सपीरियंस ज़रूरी है. वे लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं. उम्मीद है, वे ऐसा ही करते रहेंगे, जो 50-ओवर के फॉर्मेट में ज़रूरी होने वाला है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?