Live
Search
Home > देश > अब भारत में होगी सुपर पावर की सर्विस! C-130J Super Hercules का MRO सेंटर जल्द खुलेगा, जानें क्या हैं इसकी खासियत

अब भारत में होगी सुपर पावर की सर्विस! C-130J Super Hercules का MRO सेंटर जल्द खुलेगा, जानें क्या हैं इसकी खासियत

New MRO Facility For C-130J Super Hercules: C-130J सुपर हरक्यूलिस, अब भारत में ही बड़ी मरम्मत, रखरखाव और ओवरहॉल से गुजरेगा. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने एक नए डिफेंस MRO सेंटर की नींव रखी है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-08 15:44:28

C-130J Super Hercules India: भारतीय वायु सेना का सबसे भरोसेमंद विमान, C-130J सुपर हरक्यूलिस, अब भारत में ही बड़ी मरम्मत, रखरखाव और ओवरहॉल से गुजरेगा. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (TASL) और अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने एक नए डिफेंस MRO (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल) सेंटर की नींव रखी है. यह भारत का सबसे आधुनिक MRO प्लांट होगा, जो न सिर्फ भारतीय वायु सेना के C-130J विमानों की सर्विस करेगा, बल्कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों के विमानों की भी सर्विस करेगा.

यह नया सेंटर कौन सी सुविधाएं देगा?

विमान के पूरे ढांचे की बड़ी मरम्मत. इंजन, एवियोनिक्स और हथियार प्रणालियों का ओवरहॉल. पुराने पुर्जों की मरम्मत और अपग्रेडिंग. भारतीय इंजीनियरों और तकनीशियनों के लिए ट्रेनिंग। छोटे और बड़े भारतीय सप्लायर्स के लिए अवसर. यह सेंटर 2026 के आखिर तक पूरा हो जाएगा. पहला C-130J विमान मरम्मत के लिए 2027 की शुरुआत में आएगा.

क्या होगी इस सेंटर की खासियत?

अब C-130J विमानों को बड़ी मरम्मत के लिए अमेरिका नहीं भेजना पड़ेगा – जिससे समय और पैसा बचेगा. भारतीय वायु सेना की ऑपरेशनल तैयारी बढ़ेगी. हजारों नई हाई-स्किल्ड नौकरियां पैदा होंगी. भारत अब दूसरे देशों को C-130J सेवाएं दे पाएगा. मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहलों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. C-130J सुपर हरक्यूलिस को दुनिया के सबसे मजबूत और भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट विमानों में से एक माना जाता है. भारत के पहाड़ों से लेकर समुद्र तक, राहत अभियानों से लेकर विशेष मिशनों तक  इसका इस्तेमाल हर जगह होता है. अब इसकी मेंटेनेंस सर्विस भी भारत में उपलब्ध होगी.

दोनों कंपनियों के टॉप अधिकारियों ने क्या कहा?

लॉकहीड मार्टिन के COO फ्रैंक सेंट जॉन ने कहा कि भारत के साथ उनके संबंध 70 साल पुराने हैं. यह MRO सेंटर भारत को यहीं भारत में सबसे अच्छी सर्विस देगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि भारतीय वायु सेना के विमान हमेशा कार्रवाई के लिए तैयार रहें, और दूसरे देश भी इससे फायदा उठा पाएंगे.

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के CEO सुकरण सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक फैक्ट्री नहीं है, बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता का एक नया उदाहरण है. हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी. नए कौशल विकसित होंगे, और भारत एशिया में सबसे बड़ा C-130J हब बन जाएगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?