Live
Search
Home > एस्ट्रो > पर्स रहेगा पैसों से भरा, सभी कर्ज से होंगे मुक्त… 9 से 19 दिसंबर तक इन 3 राशि का होगा Golden Time शुरू! Shukra Gochar देगा लाभ

पर्स रहेगा पैसों से भरा, सभी कर्ज से होंगे मुक्त… 9 से 19 दिसंबर तक इन 3 राशि का होगा Golden Time शुरू! Shukra Gochar देगा लाभ

Shukra Gochar 2025, December Rashifal: कल यानी 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक कई राशियों के लोगों की किस्मत चमकने वाली है, पैसों की कोई कमी आपको इस दौरान नहीं रहेगी. घर परिवार में खुशहाली आने वाली है और नौकरी से जुड़ी परेशानियां भी आपकी खत्म होने वाली है. क्योंकि शुक्र ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 8, 2025 16:49:09 IST

Shukra Nakshatra Parivartan In December 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैभव, विलास, सुख, प्रेम, धन और संपत्ति से जोड़ा जाता है. इसलिए शुक्र ग्रह का गोचर (Shukra Gochar 2025) सबसे महत्वपुर्ण भी माना जाता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि शुक्र का गोचर सभी के जीवन पर असर डालता है. जिसकी कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, उसे धन और संपत्ति से जोड़ी कोई परेशानी  नहीं होती है, लेकिन अगर कुडली में शुक्र कमजोर हो तो, व्यक्ति को धन से जुड़ी समस्या होने लगती है और साथ ही प्रेम संबंध भी खराब होते हैं.  

कब कर रहे हैं शुक्र नक्षत्र परिवर्तन? (When Is Shukra Nakshatra Parivartan In December)

शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन ही नहीं बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी खास माना जाता है. शुक्र इस समय वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में मौजुद हैं. लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार, कल यानी 9 दिसंबर के दिन शाम 05 बजकर 34 मिनट के समय शुक्र ग्रह ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे और 20 दिसंबर की सुबह तक इसी स्थिति में रहेंगे. ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुध ग्रह माने जाते हैं और ऐसे में शुक्र ग्रह के बुध ग्रह के नक्षत्र में गोचर करने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है, लेकिन शुक्र गोचर (Shukra Gochar 2025) से 3 राशि के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है. पैसों की कोई कमी आपको इस दौरान नहीं रहेगी. घर परिवार में खुशहाली आएगी और नौकरी से जुड़ी परेशानियां भी खत्म हो सकती है, चलिए जानते हैं कौन से राशि (December Horoscope) के लोगों को होगा लाभ

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से मिलेगा 3 राशि के लोगों को लाभ 

शुक्र के ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने से 9 से लेकर 19 दिसंबर तक मिथुन (Gemini)  राशि, कन्या राशि, (Virgo) और मीन राशि (Pisces) के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है.शुक्र की चाल से धन लाभ होगा, प्रेम संबंध मजबूत होंगे, व्यापारियों को लाभ होगा, नौकरी में प्रमोशन के चांस बनते भी दिख रहे हैं, चलिए जानते हैं यहां इन 3 राशि के लोगों का दिसंबर के महीने का राशिफल (December Horoscope) और देखते हैं क्या होने वाले हैं लाभ 

मिथुन राशि (Gemini Rashifal)

9 दिसंबर के दिन शुक्र के ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश (Shukra Nakshatra Parivartan) करने से मिथुन राशि के लोगों को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है. सालों से रुके हुए कामों में इस दौरान तेजी दिखेंगी और बिनी किसी परेशानी के पूरे हो जाएंगे. धन संपत्ति में वृद्धि, कोई कर्ज है, तो उससे भी मुक्ति मिलेगी. कोई शुभ समाचार आपको इस दौरान मिल सकता है. बिजनेसमैन के लिए  9 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक का समय बेहद शुभ है.

कन्या राशि (Virgo Rashifal)

शुक्र गोचर (Shukra Gochar 2025) से कन्या राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली हैं. आपके जीवन में धन की कमी इस दौरान पूरी होगी, घर की आर्थिक स्थिटि मजबूत होगी. बिजनेस से जुड़ी कोई गुड न्यूज आपको जल्द मिलने वाली है. अगर आपने कही निवेश किया है, तो आपको उससे काफी ज्यादा लाभ होने वाला है. सेहत भी इस दौरान अच्छी बनी रहेगी. 

मीन राशि (Pisces Rashifal)

9 दिसंबर के दिन शुक्र के ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश (Shukra Nakshatra Parivartan) करने से मीन राशि के लोगों को बेहद लाभ होने वाला है. इस दौरान घर-परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. व्यापार में किसी बड़ी डील से धन लाभ हो सकता है. नौकरी नें चल रही परेशानियां भी इस दौरान खत्म होंगी, कोई अच्छा ऑफर आपको मिल सकता है या फिर प्रमोशन भी हो सकता है. आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. प्रेम संबंधों में विश्वास और रोमांस बढ़ेगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?