Live
Search
Home > खेल > पूर्व भारतीय ऑलराउंडर की शुभमन गिल को दो-टूक चेतावनी, बोले – ‘T20 में जगह पक्की करनी है तो…’

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर की शुभमन गिल को दो-टूक चेतावनी, बोले – ‘T20 में जगह पक्की करनी है तो…’

Shubman Gill: इंजरी से उभरकर लौट रहे शुभमन गिल को पूर्व क्रिकेटर ने भारत के लंबे समय के T20 ओपनर के रूप में मजबूत दावेदार बताया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज गिल को अपनी जगह पक्की करने और वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में बड़ा मौका देती है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 8, 2025 20:56:37 IST

IND vs SA T20 Series: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुभमन गिल को सपोर्ट किया है कि वे 9 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वे दमदार वापसी करेंगे. पठान का मानना ​​है कि ओपनर को अब सबसे छोटे फॉर्मेट में टॉप ऑर्डर में अपनी जगह पक्की कर लेनी चाहिए, खासकर ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी तेज होने के साथ.

भारत ODI लेग में 2-1 से शानदार जीत के बाद T20Is में उतरेगा, और अब फोकस अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले ग्लोबल इवेंट के लिए कॉम्बिनेशन को बेहतर बनाने पर है.

चोट से उभरकर लौटे गिलधुआंधार वापसी को तैयार

कोलकाता में पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में ऐंठन के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट और पूरी ODI सीरीज मिस करने के बाद गिल टीम में वापस आ गए हैं. 26 साल के गिल ने एहतियात के तौर पर कुछ समय हॉस्पिटल में बिताया, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और उन्होंने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया. इसके बाद उन्हें आने वाले T20Is में खेलने की मंजूरी मिल गई है.

JioStar पर बात करते हुए, पठान ने कहा कि गिल के पास भारत के लंबे समय के T20 ओपनर के तौर पर खुद को स्थापित करने का पूरा मौका है. ‘शुभमन गिल को T20 क्रिकेट में टॉप पर अपनी जगह पक्की करनी चाहिए. हम उन खिलाड़ियों को महत्व देते हैं जो सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उनका IPL रिकॉर्ड दिखाता है कि वह कितना अच्छा खेल सकते हैं. यह 5 मैचों की सीरीज उन्हें बहुत सारे मौके देती है. वह एक छोटी सी चोट से वापस आ रहे हैं, और धर्मशाला जैसी अच्छी बैटिंग पिचों पर पेस और बाउंस मिलने से, उन्हें बैटिंग में मज़ा आएगा.’

हार्दिक को कौन देगा फिनिशिंग में साथ?

पठान ने भारत के लोअर-मिडिल ऑर्डर पर भी ध्यान दिया, और घरेलू मैदान पर आने वाले वर्ल्ड कप कैंपेन के लिए हार्दिक पांड्या के साथ एक भरोसेमंद फिनिशर की पहचान करने के महत्व पर ज़ोर दिया. उन्होंने इस अहम रोल के लिए अक्षर पटेल, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह को दावेदार बताया.

पठान ने कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या का साथ कौन देगा, और वे इसे कितने असरदार तरीके से करते हैं. अगर हम घर पर वर्ल्ड कप बचाना चाहते हैं तो यह एक अहम एरिया है. हमारे लोअर-मिडिल ऑर्डर को अच्छी फॉर्म में होना चाहिए. अक्षर, जितेश और रिंकू सभी ऑप्शन हैं, लेकिन हमें देखना होगा कि हार्दिक का सबसे अच्छा साथ कौन देगा.

भारत और साउथ अफ्रीका मंगलवार, 9 दिसंबर को कटक में पहला T20I मैच खेलेंगे. दूसरा मैच 11 दिसंबर को मुलनपुर में होगा, उसके बाद तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा. लखनऊ 17 दिसंबर को चौथा गेम होस्ट करेगा, और सीरीज़ 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खत्म होगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?