Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • जानें Jaya Kishori और Nidhi Saraswat समेत इन 5 महिला कथावाचक के बारे में! कोई लेती है एक कथा के लाखों रुपये, कोई नहीं लेती एक पैसा भी..

जानें Jaya Kishori और Nidhi Saraswat समेत इन 5 महिला कथावाचक के बारे में! कोई लेती है एक कथा के लाखों रुपये, कोई नहीं लेती एक पैसा भी..

Top 5 Female Katha Vachak: कथावाचक निधि सारस्वत (Nidhi Saraswat) शादी के बंधन में बधने जा रही हैं, उनकी शादी पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay) के बेटे चिराग उपाध्याय (Chirag Veer Upadhyay) से हो रही  इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें उनकी शादी की बधाई दे रहा हैं. बता दें निधि सारस्वत एक मशहूर महिला कथावाचकों में से एक हैं, उन्होंने लाखों लोगों को भगवान कृष्ण के जीवन और उपदेशों से रूबरू करवाया हैं.  निधि सारस्वत के अलावा कई महिला कथावाच, जो भारत ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. आइये जानते हैं यहां टॉप 5 महिला कथावाचकों के बारे में और  ये प्रसिद्ध कथावाचक एक कथा करने की कितनी लेती है फीस? 

Last Updated: December 9, 2025 | 6:39 PM IST
Famous Katha Vachak Jaya Kishori - Photo Gallery
1/10

मशहूर कथावाचकों जया किशोरी

जया किशोरी बेहद मशहूर कथावाचक और भजन गायिका हैं. उन्होंने अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों का दिल जीता है. जया किशोरी की भागवत कथा लोगों को भगवान कृष्ण के जीवन और उपदेशों से रूबरू कराती है. उनके भक्त सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी हैं.

How Much Does Jaya Kishori Charge For Conducting A Katha? - Photo Gallery
2/10

जया किशोरी कथा कराने के लिए किनती फीस लेती है?

जब जया किशोरी कथा करती है, जो वहां लाखों की तादाद लोग पहुंचते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, जया किशोरी एक कथा करने के लिए 9 से 10 लाख रुपये की फीस लेती हैं.

Famous Katha Vachak Palak Mishra - Photo Gallery
3/10

मध्य प्रदेश की पलक मिश्रा

पलक मिश्रा भी बेहद फेमस महिला कथावाचक हैं, इन्हें लोग प्यार से पलक किशोरी भी कहते हैं. लेकिन पलक मिश्रा जी का असली नाम शांभवी मिश्रा है. पलक मिश्रा ने कथावाचक बनने की शुरूआत 16 साल की उम्र से की थी और आज उन्होंने इस क्षेत्र में अच्छी पहचान बनाई है.

How Much Does Palak Mishra Charge For Conducting A Katha - Photo Gallery
4/10

पलक किशोरी कथा कराने के लिए किनती फीस लेती है

पलक किशोरी ने अपनी मधुर वाणी और संगीतमय शैली से हजारों लोगों को अपना दीवाना बनाया है, लोग उनकी अवाज में भजन सुनकर श्रीकृष्ण की भक्ति में मगन हो जाते हैं. लोग उन्हें काफी अच्छा मोटिवेशनल स्पीकर भी मानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पलक किशोरी कथा कराने के लिए कोई फीस नहीं लेती हैं. वो सिर्फ उनके साथ में जाने वाले म्यूजिशियन स्टाफ के लिए चार्ज करती हैं.

Famous Katha Vachak Nidhi Saraswat - Photo Gallery
5/10

अलीगढ़ की मशहूर निधि सारस्वत

अलीगढ़ के सासनी गेट इलाके में रहने वाली निधि सारस्वत भी आज के समय की बेहद पॉपुलर कथावाचक और भजन गायिका में से एक है. उन्होंने अपनी अवाज में ‘मैं राधावल्लभ की’, ‘राधा रानी मेरी है’, ‘भजो रे मन गोविंदा’ जैसे कई लोकप्रिय भजन गाए हैं और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है

How Much Does Nidhi Saraswat Charge For Conducting A Katha - Photo Gallery
6/10

निधि सारस्वत कथा कराने के लिए किनती फीस लेती है ?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कथावाचक निधि सारस्वत को कई सम्मान मिल चुके हैं. उन्हें यूके संसद द्वारा अंतरराष्ट्रीय भगवतगीता विद्वान पुरस्कार, भारत में राइजिंग डॉटर्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड और लंदन के मेयर की ओर से सद्भाव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. दैनिक भास्कर की साल 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार कथावाचक निधि सारस्वत कथा कराने के लिए 3 लाख रुपये लेती हैं. इसके अलावा उनका गीता पाठ का एक प्रोग्राम 7 दिन तक चलता, जिसके लिए वो पूरे प्रोग्राम के लिए 3 लाख रुपये लेती हैं.

Famous Katha Vachak Devi Chitralekha - Photo Gallery
7/10

महिला कथावाचकों में जाना-माना नाम देवी चित्रलेखा

महिला कथावाचकों में देवी चित्रलेखा बेहद जाना पहचाना नाम है. वो मात्र 4 साल की उम्र में ही गुरु गिरधारी बाबा की संस्था से जुड़ गई थी और उन्होंने कथा वाचन की शिक्षा लेना शुरू कर दी थी. देवी चित्रलेखा जब 6 साल की थी तब ही से लोगों को कथा सुनाने लगी थीं.

How Much Does Devi Chitralekha Charge For Conducting A Katha? - Photo Gallery
8/10

देवी चित्रलेखा कथा कराने के लिए किनती फीस लेती है

देवी चित्रलेखा को साल 2019 में आध्यात्मिक और युवा उपदेशक के रूप में वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवी चित्रलेखा कथा सुनाने के लिए कोई भी फीस नहीं लेती हैं. उनका 25 से 30 लोगों का स्टाफ है, जिसके लिए भी वो बेहद कम पैसे लेती हैं.

Famous Katha Vachak Devi Krishna Priya - Photo Gallery
9/10

फेमस महिला कथावाचक देवी कृष्णप्रिया

देवी कृष्णप्रिया भी एक प्रसिद्ध कथावाचक और प्रेरक वक्ता हैं. बचपन से उनकी रूची धर्म और आध्यात्मिक गतिविधियों में थी. देवी कृष्णप्रिया ने मात्र 13 साल की उम्र में ही उन्होंने धार्मिक प्रवचन देना शुरू कर दिया था.

How Much Does Devi Krishna Charge For Conducting A Katha? - Photo Gallery
10/10

देवी कृष्णप्रिया कथा कराने के लिए किनती फीस लेती है

कृष्णप्रिया की लौकप्रियता भारत के साथ-साथ लंदन, सिंगापुर, कनाडा जैसे कई देशों में है वो इन सभभी धार्मिक कार्यक्रम कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवी कृष्णप्रिया नाम से किसी विशेष और प्रसिद्ध कथावाचक की फीस के बारे में सीधी जानकारी उपलब्ध नहीं है.