Live
Search
Home > मनोरंजन > RJ Mahvash Debut Film: लग गई लॉटरी! युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड आरजे महवश को मिली फिल्म, इस एक्टर संग लड़ाएंगी पर्दे पर इश्क

RJ Mahvash Debut Film: लग गई लॉटरी! युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड आरजे महवश को मिली फिल्म, इस एक्टर संग लड़ाएंगी पर्दे पर इश्क

RJ Mahvash Debut Film: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजे महवश अब फिल्मों में भी नजर आएंगी. महवश को उनकी पहली फिल्म मिल गई है, जिसकी मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी है.

Written By: Sweety Gaur
Last Updated: December 10, 2025 15:09:32 IST

RJ Mahvash First Film: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड आरजे महवश हमेशा किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं. इसी बीच पता चला है कि महवश अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म का नाम ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ है. इस फिल्म का एलान आज ऑफिशियली तौर पर कर दिया गया है. कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा इस फिल्म को बना रहे हैं. फिल्म की घोषणा के साथ ही मेकर्स ने एक अनाउंसमेंट वीडियो भी रिलीज़ किया है.

रेमो डिसूजा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जितेंद्र कुमार की आवाज़ में वॉइस ओवर सुनाई देता है, जो फिल्म के लीड एक्टर भी होने वाले हैं. फिल्म में जितेंद्र कुमार गुलाब हकीम की भूमिका में दिखाई देंगे. जबकि आरजे महवश नगमा नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली हैं. हालांकि अनाउंसमेंट वीडियो में महवश की कोई झलक नहीं दिखाई गई है और जितेंद्र भी केवल एक तस्वीर में नजर आते हैं. इस वीडियो में सिर्फ फिल्म के मेकर्स और इसकी स्टारकास्ट का परिचय दिया गया है.

जितेंद्र के साथ रोमांस करेंगी महवश

वॉइस ओवर में जितेंद्र गुलाब और नगमा की प्रेम कहानी का शुरुआती परिचय कराते हैं. शेयर किए गए अनाउंसमेंट वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘गुलाब और नगमा की मोहब्बत. एक ऐसी मोहब्बत जिसमें जान कम है, लेकिन जुनून ज्यादा है. गुलाब में मोहब्बत का कीड़ा है और नगमा में एक कुदरत का दिल धड़कता है, कहानी मोड़ लेती है और प्यार जिद दिखाता है और उसी जिद में दिल धड़कते हैं. प्रस्तुत करते हैं- ‘टेढ़ी है पर मेरी है.’

आरजे महवश रखेंगी एक्टिंग में कदम

रेमो डिसूजा की इस फिल्म का डायरेक्शन जयेश प्रधान ने किया है. वहीं फिल्म का म्यूजिक नेशनल अवॉर्ड विनर संगीतकार इस्माइल दरबार ने दिया है.‘टेढ़ी है पर मेरी है’ से आरजे महवश एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. ये उनकी डेब्यू फिल्म होने वाली है. महवश को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स काफी बेकरार हैं. अपनी वीडियोज के चलते महवश हमेशा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती ही रहती हैं. वहीं अब वह पंचायत के सचिव जी यानी जितेंद्र के साथ रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं. 

‘टेढ़ी है पर मेरी है’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होने वाली है. हालांकि फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मेकर्स ने कहानी को सीक्रेट रखा है. फैन्स को महवश से काफी उम्मीदें हैं, उन्हें यकीन है कि वह अपनी पहली ही फिल्म से लोगों का दिल जीत लेंगी.

MORE NEWS