Salman Khan: सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. भले ही उनकी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म के लिए सलमान ने काफी मेहनत की है. फिल्म की कहानी की छोटी-छोटी चीज़ों पर खास ध्यान दिया गया है. फौजी बनकर सलमान फैन्स के बीच छाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अगले साल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.सलमान फिल्मों के लिए भारी-भरकम फीस भी वसूलते हैं.
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि भाईजान अपनी फीस का काफी कम हिस्सा अपने पास रखते हैं. अपनी फीस में से बड़ा हिस्सा सुपरस्टार चैरिटी में दे देते हैं. सलमान के पिता सलीम खान भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं. सलमान फिल्मों के साथ-साथ अपने प्रोडक्शन हाउस, क्लोदिंग ब्रान्ड और SK-27 Gym से भी मोटी कमाई करते हैं. लेकिन अब सलमान ने रियल एस्टेट के बिजनेस में भी अपने कदम रख दिए हैं. सलमान ने एक बड़ी डील तय कर ली है.
सलमान खान की 10,000 करोड़ की डील
सुपरस्टार की फिल्में भले ही न चल रही हों, लेकिन अपनी बाकी चीज़ों से वह अच्छी-खासी कमाई करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की कुल नेटवर्थ 2900 के करीब है. वहीं उन्होंने तेलंगाना के साथ 10,000 करोड़ की डील फाइनल कर ली है. हाल ही में जहां शाहरुख खान के नाम पर दुबई में कमर्शियल टॉवर लॉन्च किया गया है, जो पहले ही दिन करीब 5000 करोड़ रुपये में पूरी तरह से बिक गया. शाहरुख के बाद अब सलमान ने 10 हजार की डील पक्की की है.
तेलंगाना में इंटीग्रेटेड टाउनशिप का प्रोजेक्ट
सलमान खान की कमाई के अलग-अलग जरिए हैं. अब उन्होंने रियल एस्टेट के बिजनेस की भी शुरुआत कर दी है. 10,000 करोड़ की इस डील के लिए Salman Khan Ventures Pvt. Ltd नाम की कंपनी बनाई गई है. भाईजान इसी के तरत तेलंगाना में इंटीग्रेटेड टाउनशिप और फिल्म स्टूडियो बनाने का एलान किया है. एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज में सलमान के इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी भी शेयर की गई हैं.
टाउनशिप में होंगी खास सुविधाएं
प्रेस रिलीज के मुताबिक, टाउनशिप में एक चैंपियनशिप गोल्फ कोर्स, प्रीमियम रेजिडेंशियल स्पेस, हाई-एंड आराम की सुविधाएं, एक रेस कोर्स और चुने हुए नेचर ट्रेल्स शामिल होंगे. इसके अलावा एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स भी होगा. जहां बड़े फॉर्मेट के प्रोडक्शन, OTT कंटेंट, टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम और पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं भी दी जाएंगी. सलमान की ये बड़ी डील काफी चर्चा में हैं.