Live
Search
HomeVideosकैमरे में कैद हुआ ‘चमत्कार’! Vitiligo का सबसे रेयर Leopard दिखा जामनगर में, दुनिया में कोई दूसरा नहीं

कैमरे में कैद हुआ ‘चमत्कार’! Vitiligo का सबसे रेयर Leopard दिखा जामनगर में, दुनिया में कोई दूसरा नहीं

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 10, 2025 16:05:34 IST

Vitiligo Leopard In Jamnagar: जामनगर से  दिल हिला देने वाली दुर्लभ झलक सामने आई, कैमरे में ऐसा चमत्कार कैद हुआ जिसे देखकर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट भी हैरान रह गए, यहां दिखा है विटिलिगो से पीड़ित दुनिया का सबसे रेयर लेपर्ड, जिसकी अनोखी स्किन पैटर्न इसे बाकी सभी तेंदुओं से अलग बनाती है, इसकी बॉडी पर सफेद और काले धब्बों का अनोखा मिश्रण किसी कलाकृति जैसा लगता है.

Vitiligo Leopard In Jamnagar: जामनगर से  दिल हिला देने वाली दुर्लभ झलक सामने आई, कैमरे में ऐसा चमत्कार कैद हुआ जिसे देखकर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट भी हैरान रह गए, यहां दिखा है विटिलिगो से पीड़ित दुनिया का सबसे रेयर लेपर्ड, जिसकी अनोखी स्किन पैटर्न इसे बाकी सभी तेंदुओं से अलग बनाती है, इसकी बॉडी पर सफेद और काले धब्बों का अनोखा मिश्रण किसी कलाकृति जैसा लगता है, माना जा रहा है कि इस तरह का दूसरा तेंदुआ दुनिया में कहीं मौजूद नहीं है, जामनगर के जंगलों में इस रेयर लिओपार्ड को देखना ना सिर्फ रोमांचक है बल्कि प्रकृति की अनोखी डाइवर्सिटी का अद्भुत प्रमाण भी है.

MORE NEWS