229
Tyla Re-Invented Saree Look: टायला (Tyla) ने अपने बोल्ड फैशन एक्सपेरिमेंट से पारंपरिक साड़ी को एक नए, मॉडर्न और ग्लैमरस ट्विस्ट में पेश किया है, उन्होंने साड़ी को ऐसे री-इंवेंट किया कि देखने वाले भी हैरान रह गए,ब्लाउज की जगह उन्होंने सिर्फ एक पतली कटार-सी ड्रेपिंग लपेटी, जिसने पूरे लुक को सुपर एडजी और अल्ट्रा-फैशनेबल बना दिया, पारंपरिक भारतीय साड़ी को इस तरह इंटरनेशनल रेड-कार्पेट स्टाइल के साथ मिलाकर टायला ने दिखा दिया कि फैशन की कोई सीमा नहीं होती, सोशल मीडिया पर उनका यह अवतार तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे “संस्कारी साड़ी का एडल्ट वर्जन” कहकर ट्रेंड बना रहे हैं.