Why Dhurandhar Star Akshaye Khanna is Single: फिल्म “धुरंधर” इस समय थिएटर पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है, हर कोई इस फिल्म की तारिफ करते नहीं थक रहा है, लेकिन सबसे फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना के डांस सीन (Akshaye Khanna dance video) की हो रही है, जिसमें वो फिल्म में बज रहे एक गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए एंट्री कर रहे हैं, गाने के इस सीन के वीडियो क्लिप पूरे इंटरनेट पर छाए हुए, हर कोई अक्षय खन्ना इस सीन का दीवाना हो गया है. यहां तक कि अक्षय खन्ना ने मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है. ये ही नहीं फिल्म में कई सीन ऐसे है, जिसमें अक्षय खन्ना ने अपनी अदाकारी से तहलका मचा दिया है, फिल्म में उन्होंने ‘रहमान दकैत’ का किरदार निभाया है. जिसे देखने के बाद अब सभी सोशल मीडिया और मीडिया पर अक्षय खन्ना ही चर्चा में बने हुए हैं. इसी दौरान अक्षय खन्ना का एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो शांदी को लेकर बात कर रहे हैं. आइये बताते हैं यहां कि “धुरंधर” के स्टार अक्षय खन्ना अब तक सिंगल क्यों है?
अक्षय खन्ना अब तक सिंगल क्यों है? (Why Akshaye Khanna Never Get Married)
फिल्म “धुरंधर” के रिलीज के बाद अक्षय खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए. इसी वजह से एक्टर के कुछ पूराने इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अक्षय खन्ना का एक पूराना इंटरव्यू भी इस दौरान वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी को लेकर बात कर रहे हैं. अक्षय खन्ना इंटरव्यू में बता रहे हैं कि उन्हें कमिटमेंट से डर लगता. काफी समय पहले अक्षय खन्ना ने अनुराधा प्रसाद को एक इंटरव्यू दिया था, जब इस इंटरव्यू में अक्षय खन्ना से पूछा गया कि वो सिंगर क्यों है और उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की इस पर एक्टर ने जवाब में कहां- अगर कोई शादी करना चाहता है, तो उसे सिर्फ़ दिखावे के लिए शादी नहीं करनी चाहिए, उसे शादी का वादा तब करना चाहिए जब उसे यह ‘सही’ लगे. अक्षय खन्ना ने इंटरव्यू में कहा कि- हो सकता है एक दिन ऐसा आए जब वो भी यह कदम उठाएं
खुद को शादी करते हुए नहीं देख सकते अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna Interview)
इंटरव्यू में बात करते हुए अक्षय खन्ना ने शादी को लेकर कहा- ‘शादी का फैसला लेने से पहले सही लड़की ढूंढनी होगी. शादी सिर्फ इसलिए नहीं करनी चाहिए की परिवार का दबाव है, यह गलत है. मुझे उम्मीद है कि एक दिन ऐसा जरूर आएगा, जब मैं शादी करूंगा.’ फिलहाल, लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में अक्षय खन्ना ने अपनी सोच बदल ली है और उन्होंने अकेले रहना का फैसला किया है. अब अभिनेता का कहा कि वह खुद को शादी करते हुए नहीं देख सकते है, क्योंकि वह शादिशुदा वाले जीवन के लिए नहीं बने हैं, उन्हें लगता है कि यह प्रतिबद्धता और जीवनशैली में बड़ा बदलाव है.