102
RITES Recruitment 2025 Notification: सरकारी नौकरी की चाह किसे नहीं होती. युवाओं के लिए सरकारी नौकरी वरदान से कम नहीं है. इसी चाह को देखते हुए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने कुल 150 सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल) पदों की भर्ती के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर, 2025 को शुरू हुई और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर, 2025 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबंधित इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/प्रोडक्शन/मैन्युफैक्चरिंग) में डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवारों के पास कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
आवेदन स्वीकार होने के लिए, आवेदकों को अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. फीस इस प्रकार है:
- जनरल/OBC – 300 रुपये
- EWS/SC/ST/PWD – 100 रुपये
आयु सीमा
आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 दिसंबर, 2025 तक 40 वर्ष है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
परीक्षा की तारीख
लिखित परीक्षा रविवार, 11 जनवरी, 2026 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी, और इसमें 125 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 16,338 रुपये से 29,735 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए:
- सबसे पहले, ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाएं.
- होमपेज पर, संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- फिर, रजिस्टर करें और लॉग इन करें. फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें.
- सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट सही साइज़ में अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
- फॉर्म को रिव्यू करें और सबमिट करें.
- आखिर में, भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.