Live
Search
HomeVideosबासुंरी वाली राधा! Adah Sharma का मल्टी-टैलेंट अवतार वायरल, ‘वो कृष्णा है’ की धुन पर बनी दीवानी

बासुंरी वाली राधा! Adah Sharma का मल्टी-टैलेंट अवतार वायरल, ‘वो कृष्णा है’ की धुन पर बनी दीवानी

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 10, 2025 18:35:36 IST

Adah Sharma Radha Look: अदाह शर्मा (Adah Sharma) का नया मल्टी-टैलेंटेड अवतार सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है, बांसुरी हाथ में, राधा जैसी दिव्य मुस्कान और ऊपर से ‘वो कृष्णा है’ की मधुर धुन अदाह पूरी तरह एक अलग ही दुनिया में खोई नजर आईं, उनका यह सुंदर, शांत और आध्यात्मिक रूप देखकर फैंस उन्हें “बांसुरी वाली राधा” कहकर ट्रेंड बनाने लगे हैं.

Adah Sharma Radha Look: अदाह शर्मा (Adah Sharma) का नया मल्टी-टैलेंटेड अवतार सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है, बांसुरी हाथ में, राधा जैसी दिव्य मुस्कान और ऊपर से ‘वो कृष्णा है’ की मधुर धुन अदाह पूरी तरह एक अलग ही दुनिया में खोई नजर आईं, उनका यह सुंदर, शांत और आध्यात्मिक रूप देखकर फैंस उन्हें “बांसुरी वाली राधा” कहकर ट्रेंड बनाने लगे हैं, वीडियो में उनकी एक्सप्रेशन, ग्रेस और म्यूजिकल टैलेंट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, अदाह का यह अवतार साबित करता है कि वे सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि आर्ट और म्यूजिक की भी जन्मजात कलाकार हैं.

MORE NEWS