209
3 Year Old Brave Kid: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं, छोटी-सी उम्र और सामने खड़ा जहरीला सांप, लेकिन इस नन्हे बच्चे ने जिस बहादुरी से उससे ‘जंग’ लड़ी, उसने सभी को दंग कर दिया, बच्चे की तेज प्रतिक्रियाए, बिना डरे सांप को संभालने का तरीका और उसकी बहादुरी ने इंटरनेट पर चर्चा छेड़ दी है, लोग कह रहे हैं, “छोटा पैकेट, बड़ा धमाका!” यह नन्हा योद्धा इतनी हिम्मत दिखाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था, वीडियो देखते ही देखते लाखों व्यूज पार कर गया और बच्चा बन गया बहादुरी का नया प्रतीक.