Live
Search
Home > खेल > हार्दिक पंड्या ने किया प्यार का इज़हार, माहिका शर्मा भी हुईं फिदा – कहा, ‘मेरे राजा जैसा कोई नहीं!’ | Video

हार्दिक पंड्या ने किया प्यार का इज़हार, माहिका शर्मा भी हुईं फिदा – कहा, ‘मेरे राजा जैसा कोई नहीं!’ | Video

Hardik Pandya Mahieka Sharma: कटक T20 में धमाकेदार वापसी के बाद हार्दिक पंड्या ने BCCI के वीडियो में अपनी पार्टनर की अहमियत का इशारों में ज़िक्र कर रिश्ता लगभग कन्फर्म कर दिया, तो दूसरी तरफ माहिका शर्मा ने भी रोमांटिक कमेंट कर सबका ध्यान खींच लिया.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 10, 2025 19:26:18 IST

Hardik Pandya confirms relationship: भारत ने मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक T20 में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया. हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से ज़बरदस्त परफ़ॉर्मेंस दी. पांड्या ने 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए और एक विकेट भी लिया. उनके इस परफ़ॉर्मेंस के लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इस मैच में हार्दिक ने 100 T20 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा. एशिया कप में क्वाड्रिसेप्स में लगी चोट की वजह से पांड्या दो महीने से ज़्यादा समय से क्रिकेट से दूर थे. कटक में उन्होंने ज़बरदस्त वापसी की.

मैच के दौरान पांड्या ने अपनी चोट पर भी बात की और अपने करीबी लोगों के बारे में भी बताया. यह वीडियो BCCI (बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया) ने शेयर किया था.

हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?

कटक T20 के बाद पांड्या ने कहा, कभी-कभी जब आप चोटिल होते हैं, तो यह आपका टेस्ट लेता है, यह आपको मेंटली खुद पर शक करने पर मजबूर करता है. लेकिन मैं इसके लिए अपने अपनों को धन्यवाद देना चाहता हूं.

यह कहने के तुरंत बाद, हार्दिक ने कहा कि मैं अपनी पार्टनर का खास ज़िक्र करना चाहता हूं. जब से वह मेरी ज़िंदगी में आई है (माहिका शर्मा का नाम नहीं लिया गया), सब कुछ अच्छा चल रहा है.

यहां देखें वीडियो



माहिका शर्मा ने हार्दिक के वीडियो पर किया कमेंट

हार्दिक पांड्या की पार्टनर और गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने भी BCCI के वीडियो पर रिएक्ट किया. इससे दोनों के बीच नज़दीकियों की पुष्टि हो गई. माहिका ने BCCI की पोस्ट पर 🤷🏽‍♀️ इमोजी शेयर किया और वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, No one like you my king…’ (तुम्हारे जैसा कोई नहीं है राजा…)

हार्दिक और माहिका को हाल ही में कई मौकों पर एक साथ देखा गया है. हार्दिक ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माहिका के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं.

कौन हैं माहिका शर्मा?

माहिका शर्मा एक मशहूर मॉडल हैं. उन्होंने कई बड़े फैशन डिज़ाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है. वह कई म्यूज़िक वीडियो और शॉर्ट फ़िल्मों में भी नज़रचुकी हैं. उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है और इंडियन फ़ैशन अवॉर्ड्स में उन्हें मॉडल ऑफ़ईयर चुना गया था. इसके अलावा, कई मशहूर फैशन मैगज़ीन ने उन्हें फैशन में उभरता सितारा बताया है. माहिका शर्मा के अभी इंस्टाग्राम पर करीब 350,000 फॉलोअर्स हैं.

32 साल के पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड माहिका 24 साल की हैं. माहिका की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने नेवी चिल्ड्रन स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने कॉलेज में इकोनॉमिक्स और फाइनेंस की पढ़ाई की. उन्होंने अपनी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में परफेक्ट 10 CGPA हासिल किया. माहिका ने मैनेजमेंट कंसल्टिंग (फाइनेंस), एजुकेशन और ऑयल एंड गैस स्ट्रैटेजी समेत कई सेक्टर में इंटर्नशिप की है.

MORE NEWS