Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 5 Best Lip Oil: काले होंठों को पिंक बनाते हैं ये लिप ऑयल! लगाने से होंगे गुलाब जैसे मुलायम

5 Best Lip Oil: काले होंठों को पिंक बनाते हैं ये लिप ऑयल! लगाने से होंगे गुलाब जैसे मुलायम

5 Best Lip Oils: सर्दियों में होंठों का फटना-कटना, सूखना और पपड़ी जमना आम होता है, क्योंकि इस दौरान हवा में नहीं कम हो जाती हैं. ऐसे में आप अपने होंठों मॉइश्चराइज्ड रखने के लिए और अपने होंठों  को गुलाब जैसा पिंक और मुलायाम बनाए रखने के लिए यहां बताएं गए 5 बेस्ट लिप ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां बताए गए सभी लिप ऑयल बेहद असरदार है आपके काले होंठों को भी पिंक कर सकते है. इन ऑयल को लगाने से लिप्स की पिगमेंटेशन भी खत्म हो सकती हैं

Last Updated: December 10, 2025 | 7:40 PM IST
Lips Is The Most Delicate Skin On The Face - Photo Gallery
1/10

चेहरे पर सबसे नाजुक त्वचा है होंठों की

चेहरे पर होंठों की त्वचा सबसे नाजुक होता है, इसलिए इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है. अभी सर्दियों का मौसम है और सर्दियों में होंठों का फटना-कटना, सूखना और पपड़ी जमना आम होता है. इसलिए इस दौरान होंठों का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है.

Lips Tend To Crack In Winter - Photo Gallery
2/10

सर्दियों में कटने-फटने लगते है होंठ

सर्दियों में लोगों के होंठ इतने फट जाते हैं कि खून तक निकलने लगता है. ऐसे में आप अपने होंठों की देखभाल के लिए लिप ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो होंठों की खूबसूरती को बनाए रखने का काम करते है और आपके लिप्स को सर्दियों में मॉइश्चराइज्ड भी रखते हैं.

This Lip Oil Turns Dark Lips Pink - Photo Gallery
4/10

काले होंठों को पिंक बनाते हैं ये लिप ऑयल

कई लोग सिगरेट पीते है, जिसका असर होंठो पर सबसे ज्यादा पढ़ता है और वे काले पड़ जाते हैं और उनकी खूबसूरती भी खत्म हो जाती है, ऐसी स्थिति में भी ये लिप ऑयल बेहद असरदार है. आइयें जानते हैं यहां होंठों पर लगाने के लिए कौन सा तेल अच्छा है.

Castor Oil Makes Lips Soft - Photo Gallery
5/10

कैस्टर ऑयल बनाता है होंठों को मुलायम

अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल होंठों को मॉइश्चराइज्ड रखने के साथ-साथ मुलायम बनाए रखने का काम करता है. यह तेल होंठों को नमी देता है. सर्दियों में होंठों को कटने-फटने से बचाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Argan Oil Makes Dark Lips Pink - Photo Gallery
6/10

आर्गन ऑयल बनाता है काले होंठों को पिंक

आर्गन का तेल सूखे और फटे होंठों को ठिक करने के लिए लाभदायक होता है. इस तेल को लगाने से होंठों का रंग भी पिंक होने लगता है और होंठों की खूबसूरती भी बढ़ती है.

Rosehip Oil Makes Lips Beautiful - Photo Gallery
7/10

रोज़हिप ऑयल बनाता है होंठों को खूबसूरत

रोजहिप ऑयल को होंठें को बेहद खूबसूरत बनाने का काम करता है, इसमें विटामिन ए और विटामिन सी के गुर्ण होते है, जो होंठों को पूरी तरह से मॉइश्चराइज्ड रखते है और मुलायम बनाते हैं. इसे आप सर्दियों में रोजाना लगा सकते हैं.

Coconut Oil Keeps Lips Moisturized - Photo Gallery
8/10

नारियल का तेल होंठों को रखता है मॉइश्चराइज्ड

नारियल का तेल होंठों को मॉइश्चराइज्ड रखने के लिए सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है और इसे लगाने से होंठों की खूबसूरती भी बढ़ जाती है. नारियल के तेल में एंटीबैक्टिरियल गुण होते हैं जो सर्दियों में कटे फटे होंठों जल्द ही ठिक करने में मदद करते हैं.

Almond Oil Is Beneficial For The Lips In Winter - Photo Gallery
9/10

बदाम का तेल होता है होंठों के लिए फायदेमंद

बादाम का तेल भी होंठों को मॉइश्चराइज्ड रखने और उन्हें गुलाब जैसा मुलायम बनाने के लिे बेहद असरदार होता है. इसे लगाने से होंठों की खूबसूरती बढ़ जाती है और काले होंठ भी गुलाब जैसे पिंक हो जाते हैं.

Disclaimer - Photo Gallery
10/10

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.