Aamir Khan Upcoming Projects: आमिर खान भले ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों का इंतजार हर किसी को रहता है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ से निराश हुए आमिर ने जब ‘सितारे जमीन पर’ बड़े पर्दे पर रिलीज की तो उसे दर्शकों का काफी प्यार मिला. लंबे वक्त से आमिर अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर चर्चा में हैं. इतना ही नहीं बीते कुछ वक्त में उन्होंने कुछ फिल्मों से किनारा भी कर लिया है. ऐसे में अब आमिर से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे कि साल 2026 आमिर खान के नाम होने वाला है.
बीते दिन सुपरस्टार आमिर ने कहा कि उन्हें एक्टिंग करना सबसे ज्यादा पसंद है, लेकिन हर फिल्म में एक्टिंग कर पाना मुश्किल है. ऐसे में वह इस तरह के प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोड्यूसर का रोल प्ले करते हैं. एक मीडिया हाउस ने हाल ही में आमिर से सवाल किया कि वह लीड रोल से दूरी बनाते हुए कैमियो और फिल्मों को प्रोड्यूस क्यों कर रहे हैं.
अपकमिंग प्रोजेक्टस पर बोले आमिर खान
आमिर खान ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रोडक्शन में अपना अलग ही मजा है. हालांकि मुझे अभिनय करना ज्यादा पसंद है, लेकिन मैं हर फिल्म अकेले नहीं कर सकता. आमिर को पिछली बार सितारे जमीन पर में देखा गया था. ये उनकी साल 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर का अगला पार्ट थी. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात करते हुए आमिर ने बताया कि उन्होंने कुछ स्क्रिप्ट पढ़ी हैं और कुछ कहानियां उन्हें पसंद आई हैं.
अगला साल होगा आमिर खान के नाम!
आमिर ने कहा, “इस साल एक फिल्म रिलीज हुई है, मैं एक अभिनेता के तौर पर कहानियां सुन रहा हूं ताकि तय कर सकूं कि अगली फिल्म कौन सी होगी और कुछ कहानियां अच्छी हैं.” हालांकि एक्टर की मानें तो वह लगातार फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं और अगले साल उनकी 3 से 4 फिल्में रिलीज भी होने वाली हैं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में से एक का नाम ‘एक दिन’ है, जिसमें उन्हीं के बेटे जुनैद लीड रोल में दिखाई देंगे और उनके साथ साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस साई पल्लवी भी नजर आएंगी.
‘लाहौर 1947’ पर आमिर का सबसे बड़ा दांव
अगले साल राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी और सनी देओल स्टारर ‘लाहौर 1947’ भी बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. वहीं वीर दास और मोना सिंह स्टारर ‘हैप्पी पटेल’ भी पाइपलाइ में हैं. इन सभी फिल्मों को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. आमिर हर फिल्म पर खास ध्यान दे रहे हैं. वहीं ‘लाहौर 1947’ उनके बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक होने वाली है.