Shatrughan Sinha On Jaya Bachchan Boycott: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन हमेश मीडिया के बारे में कुछ ना कुछ गलत कहती है या फिर उन्हें लताड़ लगाती रहती है. लेकिन हाल ही में जया बच्चन मीडियो क लेकर ऐसी बात कही, जिसकी बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया. जया बच्चन ने मीडिया पर टिप्पणी की और उनके पहनावे पर सवाल खड़ा किया, इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जया बच्चन को बुरी तरह ट्रोल किया गया और उन्हें मीडिया ने बॉयकॉट बॉयकॉट करना शुरू कर दिया. अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस पर जया बच्चन को ताना मारा है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा जया बच्चन को ताना?
दरअसल, हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के एक इवेंट में पहुंचे, जहां पूनम ढिल्लों भी उनके साथ नजर आई. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा मीडिया के बारे में बात करते नजर आए. शत्रुघ्न सिन्हा ने सबके सामने कहा कि लोग पैंट भी अच्छी पहनते हैं और शर्ट भी अच्छी पहनते हैं. इस बात को बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने जया बच्चन का कोई जिक्र नहीं किया. लेकिन समझदार को केवल इशारा काफी होता है. ऐसे में सब लोग समझ गए कि शत्रुघ्न सिन्हा क्या बोलना चाहते हैं.
क्यों किया जा रहा है जया बच्चन को बॉयकॉट बॉयकॉट
बत दें कि कुछ समय पहले जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मीडिया पर गलत टिप्पणी की थी, जया बच्चन ने मीडिया के बारे में कहा था- मुझे भी मीडिया ने बनाया था, लेकिन मेरा उनसे कोई नाता नहीं है. मेरे पिता भी एक पत्रकार थे, इसलिए में मैं मीडिया का सम्मान करती हूं, लेकिन मैं जानन चाहती हूं कि इनको देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. क्या ऐसे लोग मीडिया है. ये लोग गंदे कपड़े पहनते हैं और हाथ में फोन लेकर रहते, इसलिए इनको लगता है कि ये जो चाहे वो कर सकते हैं और किसी से जो चाहे वो पूछ सकते हैं. किस तरह से लोग हैं ये… कहां से आते हैं… इनका क्या बैकग्राउंड है ये तो बताओ… जया बच्चन के इस बयान के बाद पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया और उनका बॉयकॉट शुरू हो गया