IND vs SA: हार्दिक पांड्या, अर्शदीप और अभिषेक… दूसरे T20 मैच में इतिहास रचेंगे ये भारतीय ‘धुरंधर’ खिलाड़ी
IND vs SA, 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई हुई है. अब दोनों टीमें दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं, जो न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगाएंगी. भारतीय टीम इस मुकाबले लगातार दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी. इस मैच में कई भारतीय धुरंधर खिलाड़ियों के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा. जानें कौन हैं वे खिलाड़ी…
हार्दिक पांड्या
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रचने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं. अभी तक हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट कुल 99 विकेट चटकाए हैं. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार्दिक 1 विकेट लेते हैं, तो भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. साथ ही हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के और 100 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक सिर्फ जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और मलेशिया के स्टार क्रिकेटर वीरदीप सिंह ने यह कारनामा किया है.
अर्शदीप सिंह
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत की तरफ से पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज हैं. अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में 47-47 विकेट चटकाए हैं. अगर आज के मुकाबले में अर्शदीप पावरप्ले में 1 विकेट लेते हैं, तो वह भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ देंगे.
अभिषेक शर्मा
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा भी इतिहास रच सकते हैं. अगर अभिषेक 99 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत की तरफ से एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल भारत की तरफ से टी20 फॉर्मेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2016 में 29 पारियों में 1614 रन बनाए थे. वहीं, अभिषेक शर्मा ने इस साल 37 पारियों में 1516 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव विराट कोहली का रिकॉर्ड सकते हैं. अगर सूर्यकुमार यादव सिर्फ 11 रन बनाते हैं, तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 395 रन पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वह विराट कोहली को पछाड़ते हुए साउथ अफ्रीका के सामने बतौर भारतीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. इस खास लिस्ट में फिलहाल रोहित शर्मा 429 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं.
T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
भारत की ओर से अभी तक सिर्फ 2 गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल में 100 ले पाए हैं. इनमें अर्शदीप सिंह 107 विकेट के साथ सबसे ऊपर और दूसरे नंबर जसप्रीत बुमराह (101 विकेट) शामिल हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या (99 विकेट), चौथे नंबर पर युजवेंद्र चहल (96 विकेट) और पांचवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) हैं.