Live
Search
Home > मनोरंजन > Ikkis: आखिरी फिल्म का पूरा वर्जन नहीं देख पाए धर्मेंद्र, डबिंग के दौरान ठीक नहीं थी तबीयत, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Ikkis: आखिरी फिल्म का पूरा वर्जन नहीं देख पाए धर्मेंद्र, डबिंग के दौरान ठीक नहीं थी तबीयत, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Ikkis: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी आखिरी फिल्म 'इक्किस' का हर किसी को इंतजार है. फिल्म के डायरेक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि धर्मेंद्र की तबीयत डबिंग के दौरान भी ठीक नहीं थी.

Written By: Sweety Gaur
Last Updated: December 11, 2025 14:40:32 IST

Ikkis: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से अभी तक परिवार और आम लोग उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्किस’ दर्शकों के लिए एक भावुक क्षण साबित होगी. धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था, फिल्म की रिलीज से लगभग एक महीने पहले. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने खुलासा किया कि दिवंगत अभिनेता फिल्म का अंतिम वर्जन  नहीं देख पाए थे. दिग्गज एक्टर को डबिंग के दौरान काफी दिक्कत आ रही थी.

हाल ही में एक बातचीत के दौरान श्रीराम राघवन ने बताया, “हमने अक्टूबर में उनके साथ कुछ डबिंग की थी. उससे पहले भी वह मुझसे फिल्म के बारे में पूछते रहते थे कि फिल्म कैसी बन रही है और मैं उन्हें कब दिखाऊंगा. मैंने उनसे कहा था कि वह डबिंग से पहले फिल्म देख सकते हैं लेकिन उन्हें कुछ काम था, इसलिए उन्होंने किसी और दिन देखने को कहा. उन्होंने फिल्म का लगभग 50-70% हिस्सा देखा और उन्हें यह कुछ हद तक पसंद आई.”

उन्हें डबिंग में काफी परेशानी हो रही थी – डायरेक्टर

श्रीराम ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा, “उस वक्त मुझे समझ आ चुका था कि उन्हें डबिंग में काफी परेशानी हो रही है. मैंने उनसे कहा भी था कि जल्दी ठीक हो जाइए. उनके साथ हमारा काम पूरा हो चुका था, इसलिए मैंने सोचा कि एक महीने में उन्हें पूरी फिल्म दिखा दूंगा. यह बहुत अफसोस की बात है. वह फिल्म देखने के लिए बहुत उत्सुक थे. यह ठीक वैसा ही है जैसे ‘1942: ए लव स्टोरी’ के समय आर.डी. बर्मन को सराहना नहीं मिली थी.”

डायरेक्टर ने आगे बताया कि जयदीप के धरम जी के साथ सबसे ज़्यादा सीन हैं. उन्हें साथ में काम करना था. वे अलग-अलग अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन मैं उनकी केमिस्ट्री देखना चाहता था. फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने सबसे पहले उनके ही सीन शूट किए. हम सभी धरम जी के बहुत बड़े फैन थे, इसलिए जब जयदीप आए, तो माहौल तुरंत सहज हो गया.” 

उन्हें समझने में थोड़ी दिक्कत होती थी – फिल्ममेकर

फिल्ममेकर ने धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर कहा, “जयदीप अपने डायलॉग धीमी आवाज़ में बोला करते थे और धरम जी को शायद समझने में थोड़ी दिक्कत होती थी. वे पूछते थे, ‘यह क्या कह रहा है?’ मैं उनसे कहता था कि चिंता न करें और जयदीप से थोड़ा ज़ोर से बोलने को कहता था. उनके सीन्स की शूटिंग के दौरान ऐसा ही होता था.”

MORE NEWS