Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > मालिक… बस थोड़ा-सा ट्रक पलट गया! वायरल ड्राइवर का पूरा खुलासा, आख़िर उस दिन हुआ क्या था?

मालिक… बस थोड़ा-सा ट्रक पलट गया! वायरल ड्राइवर का पूरा खुलासा, आख़िर उस दिन हुआ क्या था?

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि आपको कभी पता नहीं चलता कि क्या वायरल हो जाएगा. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेज़ी से फैला जिसमें एक हाईवे पर एक पलटा हुआ ट्रक दिखाया गया था. लेकिन असली चर्चा ट्रक या एक्सीडेंट के बारे में नहीं थी, बल्कि ड्राइवर के बेफिक्र रवैये के बारे में थी.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 11, 2025 14:40:35 IST

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि आपको कभी पता नहीं चलता कि क्या वायरल हो जाएगा. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेज़ी से फैला जिसमें एक हाईवे पर एक पलटा हुआ ट्रक दिखाया गया था. लेकिन असली चर्चा ट्रक या एक्सीडेंट के बारे में नहीं थी, बल्कि ड्राइवर के बेफिक्र रवैये के बारे में थी. वीडियो में ड्राइवर शांति से अपने मालिक से कहता है, ‘मालिक… ट्रक बस थोड़ा सा पलट गया है.’ यह कैज़ुअल अंदाज लोगों को इतना मज़ेदार लगा कि सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई.

लेकिन क्या यह वीडियो असली था नहीं? यह वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा के कंटेंट क्रिएटर मनीष पटेल ने बनाया था. मनीष ने बताया कि यह वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड था और शूटिंग के दौरान उन्हें कोई अंदाज़ा नहीं था कि यह इतना ज़्यादा वायरल हो जाएगा.

मनीष ने बताया कि उस दिन क्या हुआ था

मनीष बताते है कि वह एक शूट के लिए वाराणसी जा रहे थे, जब उन्होंने रास्ते में एक पलटा हुआ ट्रक देखा और ड्राइवर भी वही मौजूद था और उसने मनीष को पहचान लिया था. तभी उन्हें ड्राइवर और मालिक के बीच बातचीत का एक छोटा वीडियो बनाने का मज़ेदार आइडिया आया है. उन्होंने इसे फेसबुक पर पोस्ट किया, जहां इसे 40 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले है. इसके बाद किसी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया, और फिर पूरा इंटरनेट इस क्लिप से भर गया है.

रीवा से वायरल स्टार बनने का सफर

मनीष कहते हैं कि उनका शुरुआती सफर आसान नहीं था. छोटे बजट में वीडियो बनाना, ग्रामीण माहौल में कंटेंट बनाना और सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाना, यह सब धीरे-धीरे हुआ है. शुरुआत में उनके पास अच्छे इक्विपमेंट नहीं थे. आज भी वह रील्स अपने मोबाइल फोन से शूट करते हैं, जबकि YouTube कंटेंट और गानों के लिए कैमरे का इस्तेमाल करते है. उनके ग्रुप में आज़ाद पटेल, विवेक बिन, प्रांशु यादव और अंकित पटेल भी शामिल है.

रीवा से अचानक वायरल स्टार बनने पर मनीष कहते है कि लोग उन्हें पहचानने लगे है. जिससे उन्हें गर्व महसूस होता है लेकिन साथ ही उनकी ज़िम्मेदारी भी बढ़ गई है. वह कहते हैं कि इस वीडियो ने न सिर्फ़ उनकी लोकप्रियता बढ़ाई है, बल्कि बघेली भाषा की लोकप्रियता भी बढ़ाई है.

उनके मुताबिक यह वायरल होना अचानक हुआ, लेकिन कंटेंट बनाना उनका लंबे समय से सपना था. मनीष कहते हैं कि आने वाले समय में वह ड्रग्स की लत छुड़ाने पर आधारित एक नया गाना रिलीज कर रहे है. वे भविष्य में बघेली भाषा में एक फ़िल्म बनाने की भी योजना बना रहे है. वे कहते हैं कि पहले उनके काम के लिए उतने ज़्यादा दर्शक या पहचान नहीं थी, लेकिन अब उन्हें लगता है कि दर्शक उनके क्रिएशन्स को बड़े पैमाने पर देखने के लिए तैयार है.

26 साल के मनीष ने 12वीं क्लास के बाद BCA की डिग्री पूरी की. लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्हें अपने करियर को लेकर अनिश्चितता थी. तभी उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बनाना शुरू किया था. छह-सात साल की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्हें पूरे देश में पहचान मिल गई है.

MORE NEWS