Abhishek Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को बड़ी शिकस्त दी थी. अभी इस सीरीज में 4 मुकाबले बचे हैं, जिसका दूसरा मैच आज यानी 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा. पहले मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 17 रनों की छोटी पारी के बाद आउट हो गए थे. भले ही पहले मैच में अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला, लेकिन अभी भी उनके पास टी20 बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
अभिषेक शर्मा अभी टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही वह टी20 इतिहास में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. अगर अभिषेक शर्मा इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे 4 टी20 मैचों में सिर्फ 99 रन बनाते हैं, तो बहुत बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. अभिषेक शर्मा टी20 में 99 रन बनाते ही विराट कोहली के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
इस मामले में बनेंगे नंबर-1 बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में अभी तक टी20 क्रिकेट में 37 पारियों में कुल 1,516 बनाए हैं. अभी इस साल भारत बनाम साउथ अफ्रीका 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें अभिषेक शर्मा इतिहास रच सकते हैं. सिर्फ रन बनाते ही वह एक कैलेंडर ईयर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने साल 2016 में टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. इस साल विराट कोहली ने 29 पारियों में 1,614 रन बनाए थे. कोहली ने उस साल सिर्फ आईपीएल में ही 973 रन बना दिए थे. पिछले 9 सालों से कोई भारतीय बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है. हालांकि अब अभिषेक शर्मा के पास इस महारिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है.
अभिषेक शर्मा का टी20 में शानदार प्रदर्शन
25 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए अपान टी20 डेब्यू किया था. अभिषेक शर्मा ने अभी तक कुल 30 टी20 मैच खेले हैं, जिन्होंने कुल 1029 रन बना चुके हैं. इस साल भी अभिषेक शर्मा जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं. इस साल अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में कुल 1,516 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस साल भारत के लिए 18 मैच खेले, जिसमें 45.47 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है. इसके अलावा बाकी 743 रन अभिषेक शर्मा ने आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बनाए हैं.
T20 में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
- विराट कोहली- 1614 रन, 29 पारियां (2016)
- अभिषेक शर्मा- 1516, 37 पारियां (2025)*
- सूर्यकुमार यादव- 1503, 41 पारियां (2022)
- सूर्यकुमार यादव- 1338, 33 पारियां (2023)
टी20 में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
वहीं, दुनिया की बात करें, तो टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर यानी एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम दर्ज है. निकोलस पूरन ने साल 2024 में 74 टी20 पारियों में कुल 2331 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने साल 2021 में 45 पारियों में 2036 रन बनाए थे.