155
Malaika Arora Winter Outfit: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एक बार फिर अपने बोल्ड और ग्लैमरस फैशन सेंस से सभी को हैरान कर दिया, कड़ाके की ठंड में भी उन्होंने ऐसा स्टाइलिश विंटर आउटफिट पहना कि हर किसी की नजर उन पर ही टिक गई, उनके फरी जैकेट, फिटेड बूट्स और शिमरी ड्रेस के कॉम्बिनेशन ने सर्दी की रातों में भी गर्मी ला दी, मलाइका का यह हॉट और कॉन्फिडेंट लुक ट्रेंडसेटर है, जो इस बात का सबूत है कि वो किसी भी मौसम में फैशन गेम को नए लेवल पर ले जाती हैं, उनका यह ग्लैमरस विंटर अंदाज फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है.