Shivraj Patil Passes Away: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार और देश के पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल चाकुरकर का शुक्रवार (12 दिसंबर, 2025) को निधन हो गया. लंबी बीमारी के बाद 91 वर्षीय शिवराज पाटिल ने लातुर में शुक्रवार सुबह अपने घर देववर में अंतिम सांस ली. शुक्रवार को लातूर में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिग्गज नेता के निधन पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने दुख जताया है और सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दी है.
7 बार तातुर से जीते थे लोकसभा चुनाव
शिवराज पाटिल लातूर के चाकुर के रहने वाले थे. उन्होंने महाराष्ट्र से दिल्ली तक का सफर बेहद शानदार तरीके से किया. कांग्रेस द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को उन्होंने बखूबी निभाया. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार शिवराज पाटिल महाराष्ट्र की लातूर लोकसभा क्षेत्र से सात बार जीते थे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 2004 लोकसभा में कांग्रेस ने केंद्र में वापसी की तो हारने के बावजूद कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेजा. इसके बाद गृह मंत्री का पद और केंद्रीय जिम्मेदारियां दीं. वह लगातार सक्रिय रहे और अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहे.
1980 में पहली बार जीते थे लोकसभा चुनाव
भारतीय राजनीति में खास मुकाम हासिल करने वाले शिवराज पाटिल ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन की. इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. मुंबई यूनिर्वसिटी में पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में रुचि जागी. शिवराज पाटिल ने पहला लोकसभा चुनाव लातूर से 1980 में लड़ा और पहली ही बार में जीत हासिल की. इसके बाद वह लगातार यानी 1999 तक 7 चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे.
इंदिरा से मनमोहन तक का निभाया साथ
बहुत कम लोग जानते होंगे कि देश और विदेश में कई पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस में भारत को लीड किया था. अपनी राजनीतिक समझ और काबिलियत के दम पर वह इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकार में महत्वपूर्ण विभागों में रहे और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी संभाली. उनके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह 1991 से 1996 तक यानी 5 वर्ष तक लोकसभा के स्पीकर भी रहे.
2008 के मुंबई टेररिस्ट अटैक के बाद दिया इस्तीफा
नवंबर, 2008 में मुंबई हमला हुआ. इस दौरान वह गृहमंत्री थे. 2008 के मुंबई टेररिस्ट अटैक के बाद उन्होंने इस दौरान सुरक्षा में हुई चूक की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन पर कई बार कपड़े बदलने के भी आरोप लगा. विपक्ष ने आरोप लगाया कि जब मुंबई हमले के दौरान पुलिस और सुरक्षा जवानों की कार्रवाई चल रही थी. इस दौरान शिवराज पाटिल बार-बार कपड़े बदलने में मशगूल रहे. इसकी तस्वीरें और वीडियो टीवी चैनलों पर दिए गए, जिसके बाद नैतिक दबाव के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप के दावे से सनसनी, अब कर दिया भूत देखने का दावा; वीडियो हुआ वायरल