Live
Search
Home > क्रिकेट > Sunil Gavaskar Personality Rights: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया आदेश, सिर्फ 7 दिन के भीतर सुनील गावस्कर….

Sunil Gavaskar Personality Rights: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया आदेश, सिर्फ 7 दिन के भीतर सुनील गावस्कर….

Sunil Gavaskar Personality Rights: हाल ही में कई सेलिब्रिटीज़ ने इसी तरह का प्रोटेक्शन हासिल किया है. अब इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी शामिल होने जा रहे हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 12, 2025 12:14:12 IST

Sunil Gavaskar Personality Rights: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटी दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका देकर अपने पर्सनैलिटी राइट्स के अनऑथराइज़्ड कॉमर्शियल इस्तेमाल के खिलाफ प्रोटेक्शन हासिल कर चुके हैं. अब इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी शामिल होने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी देकर अपने पर्सनैलिटी राइट्स के अनऑथराइज़्ड कमर्शियल इस्तेमाल के खिलाफ प्रोटेक्शन की मांग की. इस मामले की सुनवाई जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने की. बॉलीवुड सेलिब्रिटी बड़ी संख्या में प्रोटेक्शन हासिल कर चुके हैं. ऐसे में सुनील गावस्कर पर्सनैलिटी राइट्स केस फाइल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. पूर्व क्रिकेटर ने अपनी अर्जी में दावा किया है कि कई संस्थाएं उनकी पहचान और छवि का उपयोग व्यावसायिक लाभ के लिए कर रही हैं, जो उनके व्यक्तित्व अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है.

क्या कहा HC ने

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार (12 दिसंबर, 2-025) को सोशल मीडिया बिचौलियों से कहा कि वे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर द्वारा अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर दायर मुकदमे को शिकायत के रूप में लें और उसी पर फैसला करें. कोर्ट ने सुनील गावस्कर की याचिका पर सात दिनों के भीतर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. सुनील गावस्कर ने अदालत से आग्रह किया है कि विभिन्न संस्थाओं को उनके नाम, चित्र, व्यक्तित्व या उससे मिलते-जुलते किसी भी तत्व का उपयोग बिना पूर्व अनुमति के करने से रोका जाए. यह केस, कथित तौर पर उनके पर्सनैलिटी का फायदा उठाने वाली कई एंटिटीज़ के खिलाफ रेस्ट्रेंट ऑर्डर की मांग करता है.

जानें क्या होता है पर्सनालिटी राइट्स

पर्सनालिटी राइट्स जैसा कि नाम से ही जाहिर है- व्यक्तित्व अधिकार होता है. इसके तहत किसी शख्स की फोटो, वीडियो और उससे जुड़ी हर सामग्री के अनधिकृत व्यावसायिक या प्रचार के लिए इस्तेमाल को नियंत्रित करने का कानूनी अधिकार देता है. इसमें एक शख्स को यह अधिकार मिल जाता है कि उसकी अनुमति के बिना उसके तस्वीरें, वीडियोज, नाम, आवाज, हस्ताक्षर, कैच फ्रेज और हाव-भाव का इस्तेमाल अन्य कोई नहीं कर सकता है. इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी यह अधिकार हासिल कर चुके हैं. ऐसे में अब अमिताभ बच्चन की आवाज, उनकी फोटो और वीडियोज का इस्तेमाल बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता है. इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी शामिल हैं. उन्होंने अपने मशहूर डॉयलॉग झकास के लिए पर्सनालिटी राइट्स का इस्तेमाल करके इसे हासिल किया है. पिछले दिनों ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की पर्सनालिटी राइट्स को दिल्ली हाईकोर्ट ने संरक्षण दिया है. इसके बाद सलमान के नाम, फोटो और अन्य विशेषताओं का बिना अनुमति व्यावसायिक सामान बेचने के लिए नहीं किया जा सकेगा.

MORE NEWS