Live
Search
Home > खेल > Vinesh Phogat: ओलंपिक के अखाड़े में फिर उतरेंगी पहलवान विनेश फोगाट, रिटायरमेंट वापस लेने का किया ऐलान

Vinesh Phogat: ओलंपिक के अखाड़े में फिर उतरेंगी पहलवान विनेश फोगाट, रिटायरमेंट वापस लेने का किया ऐलान

Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट से अचानक यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने ओलंपिक 2028 में देश के लिए मेडल जीतने की इच्छा जताई.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 12, 2025 13:50:12 IST

Vinesh Phogat Reverses Retirement: भारत की महिला स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा ऐलान किया है. फोगाट ने संन्यास से वापसी करने की घोषणा की है. उन्होंने ओलंपिक में देशे के लिए मेडल जीतने की इच्छा जताई है. अब वह साल 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी करेंगी. विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. इससे पहले अगस्त 2024 में विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन 50 किलोग्राम कैटेगरी में महज 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके चलते वह फाइनल से बाहर हो गई थी.
फाइनल में पहुंचने के बाहर होने की वजह से विनेश फोगाट काफी ज्यादा निराश हो गई थी. इसके चलते उन्होंने जल्दबाजी में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. हालांकि अब उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया है. जानें विनेश फोगाट ने क्या कहा…

विनेश फोगाट ने पोस्ट में क्या लिखा?

विनेश फोगाट ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें फोगाट ने लिखा, ‘लोग अक्सर मुझसे पूछते रहते हैं कि क्या पेरिस मेरा आखिरी सफर था? मेरे पास लंबे समय से इस सवाल का जवाब नहीं था. मुझे मैट से, दबाव से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की जरूरत थी. सालों में पहली बार मैंने खुद को चैन की सांस लेने दी.’ विनेश फोगाट ने आगे लिखा, ‘मैंने उतार-चढ़ाव, टूटे हुए पल, वो कुर्बानियां और मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा और अपने सफर के बोझ को समझने के लिए समय लिया. उसी चिंतन में मुझे सच मिला. मुझे अब भी यह खेल (कुश्ती) पसंद है. मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं. उस खामोशी में, मैंने वह चीज पाई जिसे मैं भूल चुकी थी, वो आग कभी बुझी ही नहीं. वह बस थकान और शोर के नीचे दब गई थी.’

ओलंपिक में पदक जीतने की तैयारी

विनेश फोगाट ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘अनुशासन, दिनचर्या, संघर्ष यह सब मेरे अंदर बसा है. चाहे मैं कितनी भी दूर चली जाऊं, मेरा एक हिस्सा मैट पर ही रह गया. तो मैं यहां हूं…लॉस एंजिलिस ओलंपिक की तरफ फिर से कदम बढ़ाते हुए, एक ऐसे दिल के साथ जो बेखौफ है और एक ऐसी आत्मा के साथ जो झुकने से इनकार करती है. इस बार, लॉस एंजिल्स ओलंपिक की राह पर मैं अकेली नहीं चल रही हूं….मेरा बेटा भी मेरी टीम में शामिल हो रहा है. मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन, मेरा छोटा चीयरलीडर.

पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से बाहर हुई थी फोगाट

31 वर्षीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त साल 1994 में हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था. उन्होंने चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल, एशियन गेम्स में एक गोल्ड मेडल और कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके अलावा वह हरियाणा की जुलाना विधानसभा से विधायक भी हैं. विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंच गई थी, लेकिन  100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में अपील भी की. इसके बाद एक कमेटी का गठन भी किया गया था. कई बार सुनवाई में देरी हुई, जिसके बाद फोगाट की अपील खारिज कर दी गई. बता दें कि विनेश फोगाट तीन बार ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी हैं, लेकिन एक बार भी मेडल नहीं जीत पाई.

MORE NEWS