MLA Turned Into Leopard: यह वीडियो महाराष्ट्र विधानसभा का है, जहां जुन्नर के विधायक शरद सोनवणे (Sharad Sonavane) ने तेंदुए के पैटर्न वाली पोशाक पहनकर प्रवेश किया और पूरा सदन हैरान रह गया, उनके इस असामान्य लुक का असल मकसद ध्यान आकर्षित करना था—फैशन नहीं, बल्कि विरोध, विधायक सोनवणे ने यह ‘तेंदुआ अवतार’ इसलिए अपनाया क्योंकि उनके क्षेत्र समेत कई ग्रामीण इलाकों में मानव-तेंदुआ संघर्ष तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोगों की मौतें और दहशत दोनों बढ़ रही हैं, उनका कहना था कि सरकार और प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर रहे, इसलिए वह मजबूरन इस तरह का तरीका अपनाकर विधानसभा व मीडिया दोनों का ध्यान इस संकट पर केंद्रित करना चाहते थे, उनके इस कदम ने सदन में हंगामा जरूर मचाया, लेकिन साथ ही तेंदुए के हमलों और वन्यजीव प्रबंधन की विफलताओं पर नई बहस भी शुरू कर दी.
29