Vastu Tips for Kitchen: किचन हमारे घर का एक अहम हिस्सा है. इसका बहुत खास महत्व होता है. इसलिए, वास्तु शास्त्र में इसके बारे में कुछ नियम बताए गए हैं. अगर किचन का वास्तु बिगड़ा हुआ है, तो इसका असर हमारी सुख-शांति और पैसे की हालत पर पड़ सकता है.
किचन से जुड़े वास्तु नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में न सिर्फ घर के हर कोने की दिशा बताई गई है, बल्कि उन जगहों पर रखी जाने वाली चीजों के बारे में भी बताया गया है.
बासी खाने से होते हैं ये नुकसान
आज कल किचन में बचा हुआ खाना छोड़ देना आम बात है लेकिन बासी और बचा हुआ खाना घर की एनर्जी को भी नुकसान पहुंचाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में कभी भी बचा हुआ या बासी खाना लंबे समय तक नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से घर का वास्तु खराब होता है और देवी अन्नपूर्णा नाराज होती हैं, जिससे धन और खुशहाली की कमी होती है. इसके अलावा, इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है.
किचन में ये चीजें न रखें
बासी खाने के अलावा, कुछ और चीजें भी हैं जिन्हें किचन में रखने से बचना चाहिए. जैसे दवाइयां, टूटे बर्तन, गंदे कपड़े. इसके अलावा, गैस स्टोव को कभी भी पानी के सोर्स के पास नहीं रखना चाहिए. ये चीज़ें जल्दी नेगेटिविटी खींचती हैं, जो घर के वास्तु के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किचन में कचरा जमा न हो और ना ही किचन के नल से लगातार पानी न टपकता रहे. इससे भी वास्तु खराब होता है.