Indigo Air Hostess Singing: इंडिगो एयर होस्टेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वह फ्लाइट के अंदर अपनी मधुर आवाज में गाना गाती नजर आती हैं, केबिन के बीच बैठे हुए इस एयर होस्टेस ने अचानक जब गुनगुनाना शुरू किया, तो पूरे केबिन में सुकून भरा माहौल बन गया, उनकी आवाज इतनी मीठी थी कि यात्री मुस्कुराते हुए उन्हें सुनते रह गए और कुछ ने इस खूबसूरत पल को अपने फोन में कैद भी कर लिया, रोजमर्रा की उड़ानों की भागदौड़ के बीच यह छोटी-सी परफॉर्मेंस सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गई, उनकी सरलता, आत्मविश्वास और सुरीली आवाज ने हर किसी का दिल जीत लिया और यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से पसंद किया जा रहा है.
23