Live
Search
Home > देश > भारत पर कब्जा करने की साजिश रच रहा पाकिस्तान!, आतंकी की गीदड़भभकी का वीडियो वायरल

भारत पर कब्जा करने की साजिश रच रहा पाकिस्तान!, आतंकी की गीदड़भभकी का वीडियो वायरल

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: 2025-12-12 16:27:35

Lashkar-E-Taiba: पाकिस्तान की धरती से एक के बाद एक गीदड़भभकी दी जा रही हैं. एक बार फिर हाफिज सईद का करीबी माने जाने वाले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रऊफ ने भारत में हिंसा फैलाने के मंसूबों को जगजाहिर किया है. उसने एक कार्यक्रम में कश्मीर में पहले से ज्यादा आतंक फैलाने की बात कही है. साथ ही दिल्ली जीतने की भी बात कही है.

रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर OsintTV नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. उस वीडियो में आतंकी ने कहा, ‘किसने कहा कि कश्मीर की लड़ाई खत्म हो गई है, जो भी ये कहेगा, उसका मुंह सड़ जाएगा. कश्मीर पर हमला और ज़ोरदार होगा. मेरे पास और जानकारी है.

एक बार अमीर मक्की साब (अब्दुल रहमान मक्की, LeT के को-फाउंडर) ने कहा था कि हम दिल्ली जीत लेंगे, और ऐसा होगा. हम ग़ज़वा-ए-हिंद में कामयाब होंगे। 6 महीने पहले हमने भारत को हराया था. हम जीतने वाली जनता हैं। अगले 50 सालों तक भारत हम पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा.

उसने कहा कि भारत के राफेल, S-400, ड्रोन एयर डिफेंस और भारत की अन्य टेक्नोलॉजी हमारे सामने कुछ भी नहीं हैं. इंडियन एयर फ़ोर्स हमारे एयरस्पेस में घुसने की हिम्मत नहीं करेगी. हम 58 इस्लामिक देशों में अकेली न्यूक्लियर पावर हैं. दुनिया हमारी ताकत को पहले ही देख चुकी है. अब हमें एकजुट होकर भारत से लड़ना है.’

ओसिन टीवी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमें सिर्फ़ 9 टेरर कैंप खत्म करके नहीं रुकना चाहिए था. अगर हमने ऐसा किया होता, तो आज हम किसी आतंकवादी से यह घटिया बकवास नहीं सुन रहे होते.’

जानकारी के अनुसार, इस बात का पता नहीं चल सका है कि आतंकी अब्दुल रऊफ ने ये बयान कब दिया. हालांकि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें आतंकी अपनी शेखी बघारता नजर आ रहा है. 

MORE NEWS