Live
Search
HomeVideosपटौदी खानदान की बेगम का जलवा! Kareena को देख प्यार में ‘लाल’ हुए Saif Ali Khan

पटौदी खानदान की बेगम का जलवा! Kareena को देख प्यार में ‘लाल’ हुए Saif Ali Khan

Written By: Aksha Choudhary
Last Updated: December 12, 2025 16:27:49 IST

Pataudi Begaum Royal Look: पटौदी खानदान की बेगम करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जब भी किसी खास लुक में सामने आती हैं, तो उनका स्टार पॉवर सबका ध्यान खींच ही लेता है, हाल ही में करीना का ग्लैमरस अंदाज देखकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्हें देखकर मानो प्यार में लाल हो उठे, करीना के इस रॉयल, कॉन्फिडेंट और एलीगेंट अवतार में वह एकदम पटौदी खानदान की असली बेगम की शान बिखेरती नजर आईं.

Pataudi Begaum Royal Look: पटौदी खानदान की बेगम करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जब भी किसी खास लुक में सामने आती हैं, तो उनका स्टार पॉवर सबका ध्यान खींच ही लेता है, हाल ही में करीना का ग्लैमरस अंदाज देखकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्हें देखकर मानो प्यार में लाल हो उठे, करीना के इस रॉयल, कॉन्फिडेंट और एलीगेंट अवतार में वह एकदम पटौदी खानदान की असली बेगम की शान बिखेरती नजर आईं, सैफ का उनकी ओर प्यार भरी नजरों से देखना इस बात का सबूत था कि दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री आज भी उतनी ही खूबसूरत है जितनी पहले दिन थी, इस कपल का यह पल सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए ट्रीट बन गया और हर कोई उनकी जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहा.

MORE NEWS