Nitish Kumar Reddy Hat-Trick In SMAT: भारत के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने सैयद मुश्ताक अली में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. नीतीश रेड्डी ने आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने टी20 करियर की पहली हैट्रिक ली. नीतीश रेड्डी इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में नीतीश को मौका नहीं दिया, जिसके चलते वे घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. ग्रुप-ए में डीवाई पाटिल एकेडमी में आंध्रा और मध्य प्रदेश की टीम के बीच में मैच खेला गया, जिसमें MP ने जीत हासिल की. हालांकि इस मुकाबले में नीतीश रेड्डी ने हैट्रिक लेकर विपक्षी टीम को हैरान कर दिया.
इन बल्लेबाजों को बनाया शिकार
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 आंध्रा बनाम मध्य प्रदेश के मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने 3 गेंदों में तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया. नीतीश रेड्डी ने पहले हर्ष गवाली को बोल्ड किया, जिसके बाद अगली गेंद पर हरप्रीत सिंह भाटिया को पहली स्लिप में कैच आउट कराया. फिर रेड्डी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान रजत पाटीदार को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
नीतीश की हैट्रिक के बावजूद हारी टीम
नीतीश कुमार रेड्डी की हैट्रिक के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. आंध्रा और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में आंध्रा की टीम 19.1 ओवर्स में 112 बनाया. इसके बाद मध्य प्रदेश की टीम टारगेट चेज करने के लिए उतरी. मध्य प्रदेश के टीम की पारी शुरुआत में खराब रही. टीम ने सिर्फ 14 रन के स्कोर पर लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट गंवा दिए. आंध्रा की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने लगातार 3 विकेट चटकाए. इसके बाद मध्य प्रदेश के ऋषभ चौहान ने पारी को संभाली और राहुल बाथम के साथ बड़ी साझेदारी की. ऋषभ चौहान इस मैच में 47 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, राहुल बाथम ने नाबाद 35 रन बनाए. इसके चलते मध्य प्रदेश ने 17.3 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान टारगेट चेज कर लिया.
आंध्रा की टीम का खराब प्रदर्शन
आंध्र प्रदेश की ओर से श्रीकर भरत ने 31 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने 25, पायला अविनाश ने 18 और कप्तान रिकी भुई ने 11 रन बनाए. आंध्रप्रदेश के 7 बल्लेबाज सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए. वहीं, मध्य प्रदेश के लिए त्रिपुरेश सिंह ने 4 विकेट और त्रिपुरेश सिंह ने 3 विकेट लिए.