Live
Search
Home > बिज़नेस > RBI का नया सर्कुलर: UPI पेमेंट के लिए PIN या FaceID की ज़रूरत होगी?

RBI का नया सर्कुलर: UPI पेमेंट के लिए PIN या FaceID की ज़रूरत होगी?

UPI Payment Feature: UPI लेनदेन पर PIN या FaceID जैसे अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन की ज़रूरत हो सकती है, खासकर बड़ी राशियों के लिए जरूरी हो जाएगा.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: December 12, 2025 18:22:21 IST

UPI Payment Feature: RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) ने डिजिटल भुगतान सुरक्षा मजबूत करने के लिए नए बदलाव (सर्कुलर) जारी किए हैं और इसके चलते भविष्य में कुछ UPI लेनदेन पर PIN या FaceID जैसे अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन की ज़रूरत हो सकती है, खासकर बड़ी राशियों (जैसे ₹2,000 से ऊपर) के लिए.

UPI यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए भी पेमेंट कर सकेंगे. UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI के नए बायोमेट्रिक फीचर्स को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई है. इसके बाद UPI पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो जाएगी. NPCI का कहना है कि यह नया तरीका UPI पेमेंट को ज्यादा आसान बनाने के साथ ज्यादा सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाएगा.

UPI के नए यूजर होने या PIN भूल जाने पर भी आप फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसे में नए फीचर्स में आपको डेबिट कार्ड की जानकारी डालने या OTP पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी. सीधे फिंगरप्रिंट से अपना UPI PIN सेट या रीसेट कर सकेंगे.

बायोमेट्रिक पेमेंट क्या है?

बायोमेट्रिक पेमेंट (Biometric Payment) वह भुगतान प्रणाली है जिसमें लेनदेन की पुष्टि (authentication) आपके शरीर की किसी अनोखी पहचान से की जाती है, जैसे- Face ID (चेहरा पहचान), Fingerprint (उँगलियों के निशान), Iris Scan (आँख की पुतली का पैटर्न), Voice Recognition (आवाज़ पहचान). इसमें आपको पासवर्ड, PIN या OTP डालने की ज़रूरत नहीं पड़ती. आपका शरीर ही आपका पासवर्ड बन जाता है.

बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम कैसे काम करेगा?

जब कोई यूजर UPI के जरिए पेमेंट करेगा, तो फोन में PIN डालने के विकल्प के साथ चेहरे की पहचान या फिंगरप्रिंट स्कैन का विकल्प भी आएगा. वह अपना अंगूठा लगाकर या चेहरे से UPI पेमेंट कर सकता है.

क्या सुरक्षित होंगे ये नए फीचर्स?

NPCI के अनुसार, प्रत्येक ट्रांजैक्शन को जारी करने वाला बैंक अपने तरीके से चेक करता है. इसके लिए मजबूत क्रिप्टोग्राफिक चेक का इस्तेमाल होता है. यह एक तरह का सीक्रेट पासवर्ड है, जिसे सबसे सेफ माना जाता है. 

बायोमेट्रिक पेमेंट क्यों लाया गया?

बायोमेट्रिक पेमेंट इसलिए लाया गया क्योंकि यह डिजिटल भुगतान को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, तेज़, और आसान बनाता है. फ्रॉड और धोखाधड़ी को कम करता है, PIN/पासवर्ड की झंझट खत्म करता है, UPI पेमेंट को और सुरक्षित बनाता है, तेज़ पेमेंट अनुभव मिलेगा. चोरी हुआ फोन भी पेमेंट नहीं कर सकता है.

MORE NEWS