Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: आज इन 3 राशियां होने वाली है बेहग भाग्यशाली, जानने के लिए पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: आज इन 3 राशियां होने वाली है बेहग भाग्यशाली, जानने के लिए पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 13 December 2025: आज 13 दिसंबर 2025, शनिवार का दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. इसके अलावा उत्तरा हस्त नक्षत्र के साथ सौभाग्य योग रहेगा. ऐसे में आज का दिन कौन सी राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली वाला रहने वाला है, या फिर आज के दिन कुछ राशि के लोगों को रहना होगा सतर्क, जानना चाहते हैं, तो यहां देखें मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक आज का राशिफल (Today Horoscope). और जाने क्या है खास आज आपके राशिफल में

Last Updated: December 13, 2025 | 12:07 AM IST
Today Aries Horoscope - Photo Gallery
1/13

मेष राशिफल

मेष- राशि वालों आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा. मन शांत रहेगा. आज छोटी-छोटी बातों में खुशी तलाश कर पायेंगे. जमीन- जायदाद के मामलों आज फैसला आपके पक्ष में आयेगा. आज आपके विरोधी भी आपके सामने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ायेंगे. हर कोई आपकी प्रतिभा का लोहा मानेगा. जो लोग संगीत गायन या वादन के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें किसी बड़ी जगह परफॉर्मॆंस करने का मौका मिल सकता है. लोगों के बीच आपकी अलग ही छवि बनेगी. पार्टनर के साथ आज आपको रोमांटिक डिनर पर जाने का अवसर मिल सकता है.

Today Taurus Horoscope - Photo Gallery
2/13

वृष राशिफल

वृष- राशि वालों आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आज आपकी कलात्मक क्षमता का विकास होगा. आज आप खुद तो गौरवानवित महसूस करेंगे. जिन दम्पतियों को अबतक संतान सुख की प्राप्ति नहीं हुयी है उन्हें इससे जुड़ी गुड़ न्यूज मिल सकती है. अगर आप कास्मेटिक का बिजनेस शुरु करना चाह रहे हैं तो उसके दिन आज का दिन उत्तम है. इस राशि के वकीलों के लिये आज का दिन बहुत ही अच्छा गुजरने वाला है. इनके हाथ कोई बड़ा केस लग सकता है. स्वास्थ के लिहाज से आज का दिन अच्छा है. आटें की गोलीयां बनाकर मछलियों को खिलायें.

Today Gemini Horoscope - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशिफल

मिथुन- राशि वालों आज आपका दिन नॉर्मल रहेगा. आज आपको कार्यक्षेत्र में पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. आज आप हर स्थिति में अपना भावनात्मक संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे और इसमें सफल भी रहेंगे. कठिन परिस्थिति बने, तो खुद को शांत रखने की कोशिश करें. जो लोग सोने या चांदी के व्यापार से जुड़े हैं उन्हे सतर्कता बरतने की जरुरत है. बिना जांच-पड़ताल के कहीं भी निवेश करने से बचना होगा. आज घर के आस-पास किसी सामाजिक समारोह का हिस्सा बन सकते हैं. आपकी समाज में जान-पहचान भी बढ़ेगी. माता दुर्गा की धूप-दीप से पूजा करें.

Today Cancer Horoscope - Photo Gallery
4/13

कर्क राशिफल

कर्क- राशि वालों आज आपका दिन सामान्य रहेगा. नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आज किसी बड़ी डील या पार्टनरशिप को करने से पहले सोच-समझकर आगे बढ़ने की जरुरत है. घरवालों के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है. आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरुरत है. आईटी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज बिजनेस में मुनाफा होगा. किसी बड़े ग्रुप से जुड़ने का अवसर भी मिल सकता है. लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ की दिक्कतों में सुधार देखने को मिलेगा.

Today Leo Horoscope - Photo Gallery
5/13

सिंह राशिफल

सिंह- राशि वालों आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा. धन संबंधी दिक्कतों का आज आप आसानी से हल निकाल लेंगे. उधार दिये हुये पैसे आज आपको वापस मिल सकते हैं. घरवालों के साथ शॉपिंग पर जाने का प्लॉन भी बना सकते हैं. परिवार में आपकी इज्जत बढ़ेगी. इसके साथ ही पहले से चली आ रही समस्याओं अंत होगा. खुद को काबिल बनाने की राह में आज जो भी फैसला लेंगे वो कारगर सिद्ध होगा. वाहन चलाते समय आज आपको सावधानी बरतने की जरुरत है. जबतक जरुरी ना हो वाहन का उपयोग करने से बचना होगा.

Today Virgo Horoscope - Photo Gallery
6/13

कन्या राशिफल

कन्या- राशि वालों आज आपका दिन उम्मीद से ज्यादा अच्छा रहने वाला है. आज आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे वहां सफलता आवश्य ही आपके कदम चूमेगी. अगर आप छोटे स्तर पर कोई व्यापार शुरु करना चाहतें हैं तो उसके लिये आज का दिन उत्तम है. आपको बड़े भाई या पिता का सहयोग भी मिल सकता है. आपका हमेशा से सच्चाई के रास्ते पर चलना ही आपकी सबसे बड़ी खूबी बनेगी. लोग आपका अनुसरण करना चाहेंगे. जॉब के लिये नयी संभावनाओं की तलाश पूरी होगी.

Today Libra Horoscope - Photo Gallery
7/13

तुला राशिफल

तुला- राशि वालों आज आपका दिन समान्य बना रहेगा. किसी अनजान व्यक्ति पर उम्मीद से ज्यादा भरोसा आपको नुकसान पहुचा सकता है. छात्रों को पढ़ाई में आज और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. मेहनत का परिणाम मिलने में अभी देरी है. जो लोग प्लॉस्टिक के व्यापार से जुड़े हैं उनको बिजनेस में उम्मीद से ज्यादा तरक्की मिलेगी. आज अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है . दूसरों के मैटर में अपनी राय रखने से बचें. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. पार्टनर को खुश करने के लिये आज कोई उपहार देना उचित रहेगा. गरीब को जूता या चप्पल दान करें.

Today Scorpio Horoscope - Photo Gallery
8/13

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक- राशि वालों आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आज करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. हर जगह आपकी प्रसंशा भी होगी. प्रेम संबंधो में मजबूती आयेगी. इसके साथ ही दामपत्य जीवन सुखी रहेगा. आज कोई छोटा उद्दोग शुरु करने के लिये दिन उत्तम है. घरवालों का पूरा-पूरा सहयोग आपको मिलेगा. बिजनेस के लिहाज से की गई यात्रायें आपके लिये लाभकारी सिद्ध होंगी. कोई बड़ी डील भी फाइनल हो सकती है. किसी पुराने दोस्त से आज मुलाकात भी हो सकती है. दोस्तो के साथ कहीं घुमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं.

Today Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
9/13

धनु राशिफल

धनु- राशि वालों आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आज आप किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा भी बन सकते हैं. ऑफिस में आपके जूनियर आपसे काम सीखना चाहेंगे. हर कोई आपके कामों से प्रभावित होगा. कुवारें युवकों के लिये शादी का अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. आपको को सुयोग्य कन्या मिल सकती है. जो लोग मार्केटिंग और सेल्स की फील्ड से जुडे हैं उनकों आज अच्छे क्लांइट मिलने की संभावना है. आज पुराने रिश्तों में आयी खटास भी खुद-ब-खुद दूर हो जायेगी. हर कोई आपके साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करेगा.

Today Capricorn Horoscope - Photo Gallery
10/13

मकर राशिफल

मकर- राशि वालों आज आपका दिन सही रहेगा. आज घरवालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा. बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लॉन बना सकते हैं. शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज तरक्की के नये अवसर मिलेंगे. आज नौकरी में प्रमोशन की संभावना बन रही है. आज आप धार्मिक कार्यों में रुची लेंगे . किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा भी बन सकते हैं. कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में बॉस से प्रोत्साहन मिलेगा. आपको कोई अवार्ड या रिवार्ड भी मिल सकता है.

Today Aquarius Horoscope - Photo Gallery
11/13

कुंभ राशिफल

कुंभ- राशि वालों आज आपका दिन बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है. आज किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी . आज आपको अचानक से कुछ ऐसा हासिल हो सकता है जिसकी आपको बहुत दिनों से तलाश थी . आज पूरे दिन आप नयी उर्जा से भरे रहेंगे. आपके कामों की हर जगह प्रशंसा भी होगी. जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े है उनके बिजनेस में आज तेजी से वृद्धि होगी. किसी बड़ी कंपनी से जुड़ने या फिर पार्टनरशिप करने का मौका भी आपको मिल सकता है. आज आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

Today Pisces Horoscope - Photo Gallery
12/13

मीन राशिफल

मीन- राशि वालों आज आपका दिन ठीक-ठाक बना रहेगा. खुद को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने की योजनाओं में सफल रहेंगे. कोर्ट-कचहरी के अंदर लंबे समय से चल रहे मामलों में आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. किसी बड़े कानूनी सलाहकार की मदद भी आपको मिल सकती है. पिता के स्वास्थ्य में आ रही दिक्कतों में आज सुधार नजर आयेगा. रुपये पैसे के लेन-देन में आज सावधानी बरतनें की जरुरत है. किसी पर तुरंत भरोसा करके उधार पैसे देने से बचें. दिया हुआ धन फंस सकता है.

Disclaimer - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.