Live
Search
HomeVideosसदाबहार क्वीन Rekha! Golden Saree में दिखाया वो ग्रेसल के साबित हुआ क्यों हैं वो बॉलीवुड की फैशन मास्टर?

सदाबहार क्वीन Rekha! Golden Saree में दिखाया वो ग्रेसल के साबित हुआ क्यों हैं वो बॉलीवुड की फैशन मास्टर?

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 13, 2025 02:04:47 IST

Bollywood Actress Rekha: बॉलीवुड की 'एवरग्रीन' दिवा रेखा ने एक इवेंट के रेड कार्पेट पर अपनी सुनहरी साड़ी में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई, उनके अद्भुत हुस्न और ग्लैमर को देखकर सभी फोटोग्राफरों के कैमरे उन्हीं पर टिक गए, और उनकी उपस्थिति ने पूरे माहौल को दीवाना बना दिया

Bollywood Actress Rekha: बॉलीवुड की लेजेंड रेखा ने हाल ही में रेड कार्पेट पर अपनी सदाबहार खूबसूरती का जादू बिखेरा, उन्होंने एक शानदार सुनहरी (Golden) साड़ी पहनी थी, जिसमें उनका हुस्न और भी ज्यादा निखर रहा था, रेखा के आते ही, इवेंट का सारा ध्यान उन्हीं पर केंद्रित हो गया, हर एक फोटोग्राफर का कैमरा सिर्फ उनकी तस्वीर लेने के लिए बेताब था, और वे उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हो उठे। रेखा की ग्रेस, उनका अंदाज और उनका फैशन सेंस हमेशा की तरह बेमिसाल था, जिसने उन्हें एक बार फिर ‘रेड कार्पेट क्वीन’ साबित कर दिया, उनका यह लुक तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

MORE NEWS