Live
Search
HomeVideosक्यों मैदान छोड़कर भागे ‘मेस्सी’? खिलाड़ी के जाने से गुस्साए दर्शकों ने मैदान पर बरसाईं बोतलें, देखें वीडियो!

क्यों मैदान छोड़कर भागे ‘मेस्सी’? खिलाड़ी के जाने से गुस्साए दर्शकों ने मैदान पर बरसाईं बोतलें, देखें वीडियो!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: December 14, 2025 06:23:01 IST

Messi Viral Video: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मिसमैनेजमेंट और लियोनेल मेसी को ठीक से न देख पाने के कारण निराश फैंस भड़क गए, मेसी के इवेंट से जल्द जाने के बाद दर्शकों ने मैदान पर बोतलें और कुर्सियां फेंकी, जिससे भगदड़ मच गई

Messi Viral Video: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी एक इवेंट के लिए कोलकाता आए थे, उन्हें स्टेडियम का चक्कर लगाकर फैंस का अभिवादन करना था, लेकिन वीआईपी कल्चर और आयोजकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया, जिससे आम दर्शक उन्हें देख नहीं पाए, जब मेसी अव्यवस्था और सुरक्षा कारणों से जल्द ही मैदान छोड़कर चले गए, तो हजारों निराश फैंस ने विरोध में हंगामा और तोड़फोड़ की.

MORE NEWS