Live
Search
Home > क्रिकेट > डे नाइट T20 में हर टीम पहले बॉलिंग क्यों करना चाहती है? डेल स्टेन ने कर दिया बड़ा खुलासा

डे नाइट T20 में हर टीम पहले बॉलिंग क्यों करना चाहती है? डेल स्टेन ने कर दिया बड़ा खुलासा

Dale Steyn: साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलिंग लेजेंड डेल स्टेन ने कहा है कि शाम के T20 मैचों में टीमों के पहले बॉलिंग चुनने में ओस का अहम रोल रहा है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 14, 2025 09:18:45 IST

Dale Steyn:  साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलिंग लेजेंड डेल स्टेन ने कहा है कि शाम के T20 मैचों में टीमों के पहले बॉलिंग चुनने में ओस का अहम रोल रहा है. X पर एक कमेंट का जवाब देते हुए 42 साल के स्टेन ने कहा कि अगर साउथ अफ्रीका ने शुरुआती विकेट नहीं गंवाए होते तो वह रांची में पहला ODI जीत जाता और मुल्लांपुर में दूसरे T20I में भारत के साथ भी ऐसा ही हो सकता था. स्टेन ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि कैसे प्लानिंग और मैच सेट करने जैसी बातें पीछे छूट गई हैं और मॉडर्न गेम में पावर हिटिंग जैसी दूसरी चीज़ों को ज़्यादा अहमियत मिल गई है.

यह ओस का फैक्टर है-स्टेन

स्टेन ने लिखा, “ओस. अभी, यह ओस का फैक्टर है. साउथ अफ्रीका को पहला ODI जीतना चाहिए था, लेकिन शुरुआती विकेट उन्हें गंवाने पड़े, यही बात कल रात ( दूसरे टी 20 मैच) के लिए भी कही जा सकती है. पावर प्ले में 3 पोल, उसके बाद लगभग सब खत्म हो गया. हालांकि, आम तौर पर, ऐसा लगता है कि नया तरीका, पावर हिटर और 6 हिटिंग एबिलिटी प्लानिंग और सेटिंग से ज़्यादा अहमियत रखती है. नए स्कूल के विचार.” स्टेन ने कहा कि ओस का असर जसप्रीत बुमराह के बॉल को कंट्रोल करने के तरीके में देखा गया, जैसा वह अक्सर करते थे, और कहा कि ओस में भीगी बॉल को कंट्रोल करना सबसे मुश्किल कामों में से एक था.

उन्होंने लिखा “हां, कल रात देखा कि कितने फुल टॉस फेंके गए (बुमराह ने भी). गीली बॉल बेहतर स्लाइड करती है, स्पिनरों के लिए मिस्ट्री खत्म कर देती है, भले ही आप उन्हें पढ़ न सकें, बॉल स्पिन नहीं होगी, इसलिए यह बहुत आसान है. सच में, एक बॉलर के तौर पर इससे निपटना सबसे मुश्किल कामों में से एक है,” .

वसीम जाफ़र ने उठाए थे सवाल

इस महान तेज़ गेंदबाज़ के ये शब्द भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफ़र के उस सवाल के बाद आए हैं, जो उन्होंने भारत की हार के बाद पूछा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि टॉस जीतने के बाद टीमें पहले बॉलिंग क्यों चुनती हैं.

जाफर ने शुक्रवार को X (पहले ट्विटर) पर लिखा था, “टीमों को T20 में पहले बॉलिंग करने का इतना जुनून क्यों है? साउथ अफ्रीका ने पहले गेम में टॉस जीता और फील्डिंग की, हार गए. इंडिया ने कल भी ऐसा ही किया, हार गए. पहले बैटिंग करने वाली दोनों टीमें आराम से जीतीं. अच्छी पिचों पर, क्या “पहले फील्डिंग करना” T20 का एक बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया मिथक बनता जा रहा है?”

बता दें कि इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा T20I रविवार को धर्मशाला में होगा.

MORE NEWS