IPL 2026 Auction: ग्रीन-स्मिथ से लेकर पथिराना तक… मिनी ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश!
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए सिर्फ 2 दिन बचे हैं. ऑक्शन से पहले ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स भविष्यवाणी कर रहे हैं कि कौन से खिलाड़ी सबसे महंगे साबित हो सकते हैं. आगामी मिनी ऑक्शन में कई धुरंधर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिन पर कई टीमें नजर बनाई हुई हैं. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए आईपीएल टीमें मोटा पैसा भी खर्च करने को तैयार हैं. इस मिनी ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी. इसमें से सिर्फ 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे. सभी टीमों के पास कुल मिलाकर 77 स्लॉट ही खाली हैं. आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जो इस मिनी ऑक्शन सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं…
कैमरन ग्रीन
इस मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि कैमरन ग्रीन इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई करेंगे. 26 साल के ग्रीन मौजूदा समय में पूरी तरह फिट हैं और आने वाले आईपीएल सीजन में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. कैमरन ग्रीन ने अभी तक आईपीएल में कुल 29 मैच खेले हैं. इस दौरान ग्रीन ने 28 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 41.59 की औसत से 707 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक भी शामिल है. इसके अलावा 29 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट भी हासिल किए हैं. बता दें कि पिछले साल के मेगा ऑक्शन में इंजरी की वजह से ग्रीन ने हिस्सा नहीं लिया था.
लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन पिछले आईपीएल सीजन में चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे. इस साल मिनी ऑक्शन से पहले RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वह पिछले सीजन में टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. हालांकि अभी भी आईपीएल में लिविंगस्टोन की काफी डिमांड है. उम्मीद है कि इस मिनी ऑक्शन में लिविंगस्टोन अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि अभी तक लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल में कुल 49 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 47 पारियों में 26.28 की औसत से 1051 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिविंगस्टोन ने 27 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट भी चटकाए हैं.
मथीशा पथिराना
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था, लेकिन इस बार ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसकी वजह थी कि मथीशा पथिराना अक्सर चोट से जूझते रहते हैं. हालांकि अगर वह फिट रहते हैं, तो किसी भी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. अभी तक पथिराना ने आईपीएल में कुल 32 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 8.68 की इकॉनमी से 47 विकेट चटकाए हैं. इस मिनी ऑक्शन में कई टीमों को तेज गेंदबाज की तलाश रहेगी, जिससे मथीशा पथिराना पर पैसों की बारिश हो सकती है.
जेमी स्मिथ
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ पर भी आईपीएल टीमों की नजरें टिकी हुई हैं. जेमी स्मिथ बल्लेबाजी करने के साथ ही बेहतर विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. 25 साल के जेमी स्मिथ ने अभी तक कोई भी आईपीएल सीजन नहीं खेला है. हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से कुल 5 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 की औसत से 130 रन निकले हैं. इस मिनी ऑक्शन में कई टीमों को विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है. ऐसे में जेमी स्मिथ पर कई टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. मिनी ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वह इस मिनी ऑक्शन में उपलब्ध हैं. ऐसे में एक बार फिर उन पर पैसों की बारिश हो सकती है. इस ऑक्शन में कई टीमों को क्वालिटी स्पिनर की तलाश है. बता दें कि रवि बिश्नोई ने अभी तक आईपीएल में कुल 77 मैच खेले हैं. इस दौरान बिश्नोई ने 76 पारियों में 72 विकेट हासिल किए हैं.